-->

हत्या के मामले में खुलासा मुजफ्फरनगर पुलिस को मिली बड़ी सफलता।

 फ्यूचर लाइन टाईम्स



मुजफ्फरनगर : एसएसपी अभिषेक यादव के कुशल मार्ग निर्देशन में व पुलिस अधीक्षक नगर सतपाल आंतिल व पुलिस क्षेत्राधिकारी नई मंडी धनंजय सिंह कुशवाह के नेतत्त्व में नई मंडी पुलिस ने हत्या के मामलों से उठाया पर्दा  थाना प्रभारी नई मंडी योगेश शर्मा के काम करने की अलग ही शैली एवं कार्यप्रणाली है तथा व इसी के लिए जाने भी जाते हैं  क्योंकि इनके काम करने का अंदाज अलग ही होता है थानाप्रभारी नई मंडी योगेश शर्मा कर्मठ एवं जुझारू भी है। तथा अपनी आमजन में बेहतरीन पहचान रखते है तथा तेजतर्रार कार्यप्रणाली से अभी तक काफी बड़ी आपराधिक घटनाओं से पर्दा भी उठा चुके है। इनकी सबसे अच्छी बात यह है कि किसी भी घटना से वास्तविक पर्दा उठाना इनकी विशेषता मैं शुमार है। आज भी थानां नई मंडी प्रभारी योगेश शर्मा व उनकी टीम ने हत्या के मामले में बहुत ही तत्परता एवं तल्लीनता के साथ काम करते हुए इसको वर्कआउट किया ओर गुनहगारों को बेनकाब करने में नई मंडी पुलिस सफल रही। दिनांक 30/06/20 को मौ. शांलत नगर में अनुज चौधरी उर्फ अन्नू के बंद घर में मिले शव के सम्बन्ध में वादी / मृतक के लपता राजकुमार पुत्र रामदास ताजपुर ससभािका थाना कोतवाली देहात द्वारा पंजीकृत मु.अ.सं. 333/20 धारा 302 आई पी सी. अनावरण करते हुएं अभियुक्त  सागर पुत्र चन्रबोस लनवासी ग्राम बढेडी थाना छपार मु0नगर व मोहलत उर्फ मामा पुत्र जयपालसिंह  थाना नई मण्डी मु0नगर  गौरव पंलडत पुत्र नरेश गोतम थाना नई मण्डी मु0नगर को गिरफ्तार कर अभियुक्त गण की निशानदेही पर शव मृतक अनुज उर्फ अन्नू थाना अगौता जनपद बुिन्दशहर हाि पता मौहल्िा शालन्त नगर थाना नई मंडी मु0 नगर को लगरफ्तारी दकया गया। लववेचना के दौरान अलभयोग में नामजद अलभयुक्त अनुज चौधरी उफफ अन्नू के शव को भी अलभ.गणो की लनशादेही पर ग्राम बढेडी थाना छपार के जंगि में अलभ. सागर उपरोक्त के खेत के पास केिे के झुण्डो से बरामद किया गया


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ