-->

ग्रेटर नोएडा प्रेस क्लब को 109 फेस शील्ड और फेस मास्क प्रदान किये गए।

फ्यूचर लाइन टाईम्स..                                                            गौतमबुधनगर :-एनटीपीसी दादरी के समूह महाप्रबंधक पद का पदभार ग्रहण करने पर सी. शिवकुमार से ग्रेटर नोएडा प्रेस क्लब के प्रतिनिधियों ने 21 जुलाई, 2020 को शिष्टाचार भेंट की। इस अवसर पर प्रमुख एवं ग्रेटर नोएडा प्रेस क्लब के अध्यक्ष धमेन्द्र चंदेल के प्रतिनिधि के रुप में वरिष्ठ पत्रकारों ऋषिपाल , कपिल शर्मा , राजीव वशिष्ठ , के पी सिंह , सुन्दर लाल शर्मा, तरुण भडाना,, नरेन्द्र शिशौदिया  ने समूह महाप्रबंधक दादरी से शिष्टाचार भेंट कर उन्हें ग्रेटर नोएडा प्रेस क्लब की गतिविधियों की जानकारी दी। इस शिष्टाचार भेंट के दौरान समूह महाप्रबंधक शिवकुमार ने ग्रेटर नोएडा प्रेस क्लब के प्रतिनिधियों को फेस शील्ड और मास्क प्रदान किये। इस दौरान 109 फेस शील्ड और फेस मास्क प्रदान किये गये। जिससे पत्रकार/मीडिया कर्मी फील्ड में प्रेस कवरेज के दौरान स्वंय का कोविड-19 संक्रमण से बचाव कर सकें। इस कार्यक्रम के दौरान कोविड-19 के प्रोटोकॉल का पूर्णतयः अनुपालन किया गया।इस अवसर पर उपस्थित पत्रकारों के साथ चर्चा के दौरान शिवकुमार ने महामारी कोरोना वायरस के चलते लॉकडाउन में निर्बाध विद्युत आपूर्ति में एनटीपीसी और पावर वारियर्स के रुप में इंजिनियरों द्वारा दिये गये बहूमूल्य सहयोग का उल्लेख किया। इस अवसर पर पत्रकारों के साथ वार्ता करते हुए श्री शिवकुमार ने सीएसआर के अंतर्गत कोविड-19 से प्रभावित जरुरत मंदों के लिए जिला गौतम बुद्ध नगर प्रशासन को दी गयी मदद के बारे में जानकारी दी और कोविड-19 से निपटने के बचावों के बारे में एनटीपीसी दादरी प्रबंधन के प्रयासों के बारे में जानकारी दी। शिवकुमार ने बताया कि कोविड-19 से बचाव हेतु उपायों को व्यापक प्रचार-प्रसार द्वारा कर्मचारियों सहित समीपवर्ती गावों और आस-पास के क्षेत्र में लोगों को कोविड-19 से बचने के लिए जागरुक किया गया। शिवकुमार ने बताया कि टाउनशिप में कोविड-19 के दिशा निर्देशों को कडाई से लागू किया गया है और कर्मचारियों को मास्क पहनने, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने तथा अच्छी तरह से हाथ धौने के लिए निरंतर प्रेरित किया जा रहा है। शिवकुमार ने पत्रकारों को एनटीपीसी दादरी प्लांट में में पर्यावरण संरक्षण संबधी पैरामीटर जैसे फलु गैस सलफराइजशन एफजीडी, ड्राई सोरबेंट इजैक्शन सिस्टम डीएसआई, बॉयों मास, इटीग्रेटिड सौलर हाईबृइड प्लांट, म्यिनिसिपिल सॉलिड वेस्ट टू टोरिफाइड कोल आदि जैसे तकनीकी बदलाव लागू किये जाने की जानकारी दी। इस अवसर पर उपस्थित अपर महाप्रबंधक मानव संसाधन विजय लक्ष्मी मुरलीधरन ने एनटीपीसी दादरी द्वारा कारपोरेट सामाजिक दायित्व के अंतर्गत कोविड -19 से संबंधित एवं सीएसआर गतिविधियों के अंतर्गत अन्य संचालित विभिन्न गतिविधियों की जानकारी दी जिसमें गांव में सेनिटाइजेसन, जरुरत मंदों को राशन वितरण सहित बाल शिक्षा, स्वास्थ्य, महिला सशक्तिकरण के अंतर्गत ग्रामिण महिलाओं को सिलाई प्रशिक्षण, गांवों में स्वंय सहायता समूह के गठन, बालिका सशक्तिकरण मिशन तथा आस-पास के गांवों में मूलभूत सुविधाएं जैसे भवन निर्माण, स्वास्थ्य सुविधाएं, शुद्ध पेयजल, स्वच्छता एवं शिक्षा के बारे में जानकारी पत्रकारों की दी। प्रबंधक कॉरपोरेट कम्युनिकेशन्स पंकज सक्सेना ने उपस्थ्ति पत्रकारों का आभार व्यक्त करते हुए बताया कि ग्रेटर नोएडा प्रेस क्लब के प्रतिनिधियों/पत्रकारों के साथ सौहार्द पूर्ण संबंध है और नियमित संवाद के दौरान एनटीपीसी दादरी की विभिन्न गतिविधियों एवं उपलब्धियों को पत्रकारों के साथ सदभावना पूर्ण तरीके से शेयर किया जाता है। ग्रेटर नोएडा प्रेस क्लब के प्रतिनिधियों ने समूह महाप्रबंधक दादरी से शिष्टाचार भेंट की प्रबंधक जंनसंपर्क ने पत्रकारों को कोविड-19 से संबंधित एनटीपीसी परिसर में व्यापक जागरुकता अभियान की जानकारी भी दी।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ