फ्यूचर लाइन टाईम्स
नोएडा : विश्व प्रकृति सरंक्षण दिवस के अवसर पर महिला उन्नति संस्था (भारत) ने पर्यावरण की स्वच्छता एवं शुद्धता बनाये रखने में जी जान से जुटे ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के सेनेटरी विभाग और सफाई विभाग कर्मियों को कोरोना सम्मान पत्र और तुलसी के पौधे भेंट कर सम्मानित किया। इस अवसर पर संस्था के संस्थापक डा राहुल वर्मा ने कहा कि प्रकृति से हमें जीवन के लिये बेहद उपयोगी हवा- पानी-औषधी आदि प्रचुर मात्रा में मुफ्त में उप्लब्ध है अत: इनकी शुद्धता बनाये रखना प्रत्येक नागरिक का कर्तव्य है। आज कोरोना काल में प्रकृति प्रदत इन अहम वस्तुओं की अहमियत और बढ़ गयी है जिसमें हमारा सफाई कर्मचारी विभाग और सेनेटरी विभाग महत्वपूर्ण भुमिका अदा कर रहा है। वहीं महासचिव अनिल भाटी ने बताया कि संस्था द्वारा कोरोना काल में महत्वपूर्ण भुमिका निभा रहे हमारे स्वास्थ्य विभाग-सफाई विभाग और पुलिस विभाग कर्मियों के योगदान को देखते हुए उन्हे कोरोना सम्मान पत्र से सम्मानित कर उनकी हौसलाफजाई करने का अभियान शुरु किया गया है । इस अवसर पर मौजूद संस्था के देवेन्द्र चंदीला एवं विजय तंवर द्वारा भारत भूषण सेनेटरी इंस्पेक्टर ,जितेंद्र कुमार सुपरवाइजर ,सतबीर यादव ,रामनरेश ,नवीन शुक्ला -आदि प्राधिकरण कर्मियों को सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया गया।
0 टिप्पणियाँ