-->

ग्रेटर नोएडा के कासना में दोस्त ही निकले दोस्त के हत्यारे

फ्यूचर लाइन टाईम्स.. 


आशीष सिंघल ग्रेटर नोएडा


गौतम बुध नगर.दिनांक 6 जुलाई 2020 को  नीलू सोनी ने थाना कासना पर एक गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि मेरा बेटा आदित्य सोनी दिनांक 5 जुलाई को शाम अपने चाचा को देखने के लिए दिल्ली कह कर निकला था जो अभी तक घर नहीं आया है। आज दिनांक 13 जौलाई 2020 को नीलू सोनी के द्वारा थाना कासना पर इस आशय का प्रार्थना पत्र दिया गया कि गुमशुदा आदित्य सोनी के दोस्त देव भाटी पंकज भाटी और सनी के साथ दिनांक 5 जौलाई को मेरे बेटे को देखा गया था और उन्होंने ही मेरे पुत्र आदित्य सोनी की हत्या करके शव को कहीं छुपा दिया हैं। आदित्य की गाड़ी शेवरलेट सिल्वर कलर , सोने की चैन अंगूठी, सोने का कड़ा ,राडो घड़ी, मोबाइल फोन को लूट लिए हैं। इस सूचना पर थाना कासना पर अभियोग 302 201 394 आईपीसी के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया व दो अभियुक्त देव भाटी व पंकज भाटी जोकि आपस में सगे भाई हैं को गिरफ्तार किया गया उनके पास से मृतक आदित्य सोनी की गाड़ी, ज्वेलरी, मोबाइल फोन की बरामदगी की गई। शेष अभियुक्त सनी की गिरफ्तारी के लिए टीम संभावित स्थानों पर दबिश दे रहे हैं। थाना बलदेव अंतर्गत एक शव नहर में बरामद हुआ है जिसकी पहचान परिजनों को पुलिस टीम के साथ भेजकर कराई गई परिजनों ने शव की पहचान मृतक आदित्य सोनी के शव के रूप में की की। आदित्य सोनी और अभियुक्त देव भाटी और उसका भाई पंकज गौर अतुल्यम सोसायटी के ब्लॉक जे में अर्थात एक ही टावर में रहते भी थे और आपस में दोस्त भी थे। अभियुक्तों द्वारा बताया गया की आपस में मजाक करने पर कहासुनी हुई फिर आदित्य के द्वारा गाली गलौज करने पर उसके साथ मारपीट की गई। पहले डंडे से मारा और फिर गला दबाकर के हत्या कर दी और शव को ले जाकर मंडी श्याम नगर से पहले जमालपुर के पास नाहर में फेंक दिया। अभियुक्तों ने अपनी गाड़ी ब्रेजा कार से शव को ठिकाने लगाया था वह गाड़ी भी बरामद कर ली गई है।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ