-->

ग्राम रूपवास में ग्रेनो प्राधिकरण के सफाई कर्मचारी सफाई करते हुए

फ्यूचर लाइन टाईम्स.मनोज तोमर ब्यूरो चीफ.8171486801


गौतम बुध नगर .दादरी तहसील के रूपवास गांव में आज दिन शुक्रवार को भारतीय किसान यूनियन अंबावता के तहसील अध्यक्ष राजकुमार रूपवास एक प्रार्थना पत्र सफाई को लेकर ग्रेनो प्राधिकरण के वरिष्ठ प्रबंधक अनिल कुमार जोहरी  को अवगत कराया था जिन्होंने मामले को संज्ञान में लेकर सतीश आधा ना  आनंद भाटी को अवगत कराया उन्होंने ग्रेनो प्राधिकरण से कर्मचारियों को भेजकर ग्राम रूपवास में साफ सफाई स्वच्छता कराने का प्रयास किया राजकुमार नेता  ने बताया कि इस समय कोरोना के साथ-साथ मौसमी बीमारी होने का समय चल रहा है गांव में बड़ी बड़ी झाड़ियां तथा जगह-जगह कूड़े के ढेर पड़े हुए थे यूनियन के शिकायत करने पर आज प्राधिकरण ने कुछ सफाई कर्मचारियों को भेज कर सफाई करने का प्रयास किया इस प्रकार प्राधिकरण को प्रत्येक गांव में सफाई कर्मचारी भेजने चाहिए तथा समय-समय पर साफ सफाई कराते रहना चाहिए जिससे मौसमी बीमारियों को बढ़ने से रोका जा सकता है इस मौके पर कुणाल नागर प्रिंस नागर सविंदर नवाब अंकित बृजेश राजा आदि मौजूद थे


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ