-->

ग़ाज़ियाबाद के महाराजपुर मैं एक बुढ़ापे का सहारा छीन गया

फ्यूचर लाइन टाईम्स 



 


फ़्यूचर लाइन टाइम्स न्यूज़ संवाददाता, अजीत रावत, गाजियाबाद : थाना लिंक रोड के अंतर्गत महाराजपुर मैं झुगी झोपड़ी मे रहने वाले किशन पाल की पीतल कंपनी मे लापरवाही के कारण हुई मृत्यु। मृतक के परिवार वालों ने पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए मृतक के छोटे भाई का कहना है कि 30 जून को इनके बड़े भाई कृष्ण पाल की पीतल कंपनी मैं एक लापरवाही के कारण मृत्यु हो गई उसके बाद बड़ी मशक्कत के बाद एसएचओ लिंक रोड थाना प्रभारी शैलेंद्र प्रताप ने एफआइआर दर्ज करी और अब थाना प्रभारी एवं चौकी इंचार्ज की तरफ से हमारे परिवार पर प्रेशर बनाया जा रहा है कि फैसला कर लो इस मामले मे कुछ नही रखा है मुद्दे की बात तो यहाँ सामने आ रही है कि एफआईआर होने के बाबजूद क़ोई कार्यवाही नही की गईं किशन पाल का क्रिया कर्म करवाने के लिए हम अपने गांव बदायूं चले गए थे जब हम वापस आते हैं तो एफआईआर के बावजूद परिजनों का कहना है कि इस मामले में अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं की गई है अब देखना यह है कि हम जैसे गरीब परिवारों को किस तरीके से न्याय मिलता है। हमें कानून पर पूरा भरोसा है अब हमें यह देखना है कि हमारी न्याय कहां तक पहुंची है प्रशासन से मैं उन का छोटा भाई पन्नालाल आप से गुजारिश करूंगा कि मेरे बड़े भाई के साथ अन्याय नहीं करेंगे न्याय का इंतजार है हमें कब तक मिलता है पुलिस के इस रवैया से इंसानियत खत्म होती जा रही है। अब इस दलित परिवार को कब तक मिलता है न्याय यह देखने वाली बात होगी। अपराधियों को पकड़ने के बजाय लिंक रोड एसएसओ महोदय कंपनी के अंदर डिनर करते नज़र आ रहे है ऐसा लगता है कि चौकी इंचार्ज के इस रवैया से पीड़ित इंसाफ की गुहार कैसे लगाएंं पत्नी, अनिता, का कहना है कि मैं जिस लाठी के सहारे जी रही थी वह लाठी ही नहीं रही मुझे इसका बदला चाहिए मुझे न्याय चाहिए प्रशासन से अब मैं यही चाहती हूँ मैं किसके सहारे जिऊंगी क्या वह मेरे पति को वापस दे सकते हैं इसका जवाब है किसी के पास मुझे अब कब तक इंसाफ मिलेगा कब तक मैं भटकती रहूंगी। 


पीड़ित पिता,नत्थू कश्यप,इनका कहना है कि अगर मेरे बेटे को न्याय नही मिला तो मैं आत्मा हत्या कर लूंगा मेरा तो बुढ़ापे का सहारा छीन लिया कंपनी वाले ने मुझे प्रशासन से न्याय चाहिए। 


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ