फ्यूचर लाइन टाईम्स.मनोज तोमर ब्यूरो चीफ.8171486801
संवाददाता अंकित गौतम।
धौलाना। धौलाना ब्लॉक के गांव सपनावत में दो और कोरोना पोजेटिव मरीज मिलने से हड़कम्प मच गया। आनन फानन में प्रशासन की टीम मामले की जांच में जुट गई। कई लोगो को जांच के लिये भेजा गया। जिसके बाद हरकत में आये प्रशासन ने शनिवार को सपनावत गांव को सील कर दिया। और ग्राम पंचायत द्वारा चिन्हित स्थानो को सैनिटिाइजर कराया गया। धौलाना क्षेत्र के गांव सपनावत में दो और कोरोना मरीज मिलने से सनसनी फैल गई। पहले भी गांव में एक कोरोना मरीज मिल चुका है। जो ठीक होकर घर आ चुका है। जिससे सपनावत गांव में अब कुल 3 कोरोना पोजेटिव हो गये। स्वास्थय विभाग की टीम ने दोनो कोरोना पाॅजिटिव आये मरीजो को क्वारटांइन कराया। वही उनके परिजनो की भी जाचं की गयी। जिसके बाद पूरा प्रशासन हरकत में आ गया। और धौलाना एस डी एम विशाल कुमार यादव के नेतृत्व में गांव को सील करने की कार्रवाई की गई। पूरे मामले में धौलाना एस डी एम विशाल कुमार यादव का कहना था की गांव को सील कराया जा रहा हैै। लोगो को कोई समस्या ना हो इसके लिये जरूरत की सभी वस्तुओं की होम डिलीवरी कराई जायेगी। दुकानों को चिन्हित कराया जा रहा है। जो घर घर होम डिलीवरी करेंगे। जिनके मोबाइल नम्बर भी सार्वजनिक कर दिये जायेंगे। वही उन्होंने बताया कि फिलहाल 14 दिनों के लिये गांव सपनावत सील रहेगा।-कोरोना पोजेटिव मिलने के बाद गांव सपनावत 14 दिन के लिये सील।
0 टिप्पणियाँ