-->

ई-रिक्शा, बैटरी चोरी करने वाले गिरोह के 4 सदस्य गिरफ्तार, 1 फरार

फ्यूचर लाइन टाईम्स 



पंकज तोमर संवाददाता साहिबाबाद 


गाजियाबाद : साहिबाबाद थाना पुलिस ने एक ऐसे गिरोह का भंडाफोड़ किया है जो रात के समय अंधेरे का फायदा उठाकर ई-रिक्शा वाहन और उसकी बैटरीयों की चोरी कर वारदातों को अंजाम देते थे आप को बताते चले कि शनिवार तड़के लगभग 3 बजे शालीमार गार्डन चौकी प्रभारी अन्नू कुमार अपनी टीम के साथ चौकी क्षेत्र कृष्ण जूस कॉर्नर पर वाहनों की चेकिंग कर रहे थे। उसी दोरान कुछ लोग एक साथ आते दिखाई दिए तभी मौके पर मौजूद चौकी प्रभारी अन्नु कुमार ने इन लोगों को रुकने का इसारा किया तो यह भागने लगे तो पुलिस को इन पर सक हुआ औंर मौके से पुलिस ने इनहे पकड़ लिया परंतु मौके का फायदा उठाकर इन मैं से एक व्यक्ति भागने में कामयाब रहा जिसकी तलाश की जा रही है जबकि मौके पर पकड़े गए लोगों से शालीमार गार्डन पुलिस ने सख्ती से पूछताछ की तो चार अन्य चोरों ने बताया कि ये गिरोह चोरी करने से पहले घरों के बाहर खड़ी ई-रिक्शा की कई दिनों तक रैकी करते थे उसके बाद चोरी की वारदात को अंजाम देखें थे और मौके से फरार हो जाते फिलहाल साहिबाबाद थाना पुलिस ने इन चोरों की पहचान जाबिर, रहीसुद्दीन, सरफराज और यामीन के रूप में की है। वहीं दूसरी तरफ साहिबाबाद पुलिस ने इन चोरों के पास से चोरी किए हुए 7 ई-रिक्शा वाहन और एक फर्जी नंबर प्लेट (UP 14 BU 4354) भी बरामद किया है। इसके साथ ही साहिबाबाद थाना पुलिस ने इस गिरोह पर आईपीसी की धारा 411, 414 और 482 के तहत मुकदमा दर्ज कर चारों आरोपियों को जेल भेज दिया है


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ