-->

दिल्ली जल बोर्ड का बुरा हाल थोड़ी सी बारिश में बढी दिल्ली की परेशानी

फ्यूचर लाइन टाईम्स 



दिल्ली : फ्यूचर लाइन टाइम्स के मीडिया प्रभारी रामा नन्द तिवारी के पास सुबह सुबह आज फोन आता है की गुप्ता कॉलोनी बाल्मीकि मोहल्ला में घरों में पानी भर गया है अब आप ही देख सकते हैं कि आधे घंटे की बारिश में 4 से 5 फीट पानी घरों के अंदर भर गया जिसे खुद घरों में रहने के बजाय सीवर को साफ करते नजर आए सब लोग और वहां पर फ्यूचर लाइन टाइम्स मीडिया प्रभारी रामा नन्द तिवारी जी पहुंचे एवं उन्होंने अधिकारियों से बात किया और जल बोर्ड के जेई से बात करके विधायक से बात करके इसको दोबारा ना सीवर जाम होने का आश्वासन दिया। दिल्ली जल बोर्ड की लापरवाही इतनी भयंकर दिल्ली में फैलती जा रही है कि आए दिन गली मोहल्ले में नालियां जाम सीवर जाम रोड पर चलना मुश्किल और नहीं तो थोड़ी सी अगर बारिश कभी हो भी जाती है तो वह दिन आ जाते हैं कि जैसे समुद्र की लहर आ गई घरों घरों में पानी घुस जाता है उसी प्रकार आज सुबह 7:00 बजे से 7:30 बजे तक बारिश हुई मात्र आधे घंटे में आप जो देख रहे हैं यह बाल्मीकि मोहल्ला गुप्ता कॉलोनी ओखला फेस वन गांव तेखंड का हाल जो कि 4 फीट पानी भरा हुआ दिख रहा है यह पानी 4 फीट ऊंचाई के घरों पर घरों के अंदर अपना बसेरा बना लिया और मोटर से पानी को निकालते नजर आए अगर बारिश कुछ घंटे और हो जाती तो क्या हालात होता यह तो आने वाला समय ही बताता इस आधार पर या लगाया जा सकता है कि कितनी दिल्ली की जल बोर्ड के कर्मचारियों अधिकारियों की कार्यवाही और लापरवाही कितनी अच्छी चल रही है इससे अनुमान आप लोग खुद लगा सकते हैं इस इस फोटो से। 


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ