फ्यूचर लाइन टाईम्स.मनोज तोमर ब्यूरो चीफ.8171486801
संवाददाता अंकित गौतम।
धौलाना। युपी में रात्रि शुक्रवार से जारी लाॅकडाउन का धौलाना तहसील में पुलिस सख्ती के साथ पालन करा रही है। पुलिस ने शनिवार को दिन निकलते ही सख्ती बरतनी शुरू कर दी। जगह-जगह बैरिकेड लगाकर रास्ते रोक दिए। केवल आवश्यक कार्य वालों को ही आने जाने दिया जा रहा है। वहीं बीती रात आईजी प्रवीन कुमार ने भी जनपद का दौरा लाॅकडाउन का सख्ती से पालन कराने के निर्देश दिए थे।धौलाना एसडीएम विशाल कुमार यादव, क्षेत्राधिकारी तेजवीर सिंह व धौलाना थानेदार राजपाल सिंह ने कहा कि जनपद में 55 घंटे लाॅकडाउन का सख्ती के साथ पलायन कराया जा रहा है। वह स्वयं लगातार राउंड ले रहे है। वही केई लोगो के वाहनो के चालान भी काटें।सब्जी मंडी, बसे रही बंदलाॅकडाउन में सब्जी मंडी, रोडवेज बसों का संचालन भी बंद रहा। केवल वहीं बसे आ जा रही थी जो कि लंबी दूरी की थी। इसके अलावा सभी कस्बों की थोक सब्जी-फल मंडी बंद रही। इसलिए आज सड़कों पर फल व सब्जी के ठेले गायब रहे।
0 टिप्पणियाँ