संवाददाता अंकित गौतम।
धौलाना। थाना धौलाना पुलिस ने देहरा नहर झाल के पास चेकिंग के दौरान वाहन चोरी गैंग के चार सदस्यों को गिरफ्तार कर उनकी निशानदेही पर चोरी की 9 बाइक, तमंचे, चाकू बरामद किए है। मामला दर्ज कर पुलिस ने सभी शातिर वाहन चोरो को जेल भेज दिया है। वही पूरे मामले का खुलासा एसपी हापुड संजीव सुमन ने पत्रकार वार्ता में किया। धौलाना थानेदार राजपाल सिंह ने बताया कि गिरफ्तार शातिर चोरों के नाम फुरकान निवासी डासना गाजियाबाद, मुस्तकीम निवासी गांव भैना गढ़मुक्तेश्वर हाल निवासी डासना, शाहिल निवासी गौतमपुरी दिल्ली तथा मजहर निवासी अहमदनगर मेरठ, वर्तमान निवासी नोएडा है। थानेदार के मुताबिक मजहर कार पेंटर का काम भी करता है। ये बाइकांे का रंगरूप बदलने में माहिर है। जबकि शाहिल एक कबाड़ी का बेटा है। यह भी बाइकों के कटवाने व बिकवाने में शातिर है। इनके पास से विभिन्न स्थानों से चोरी की गई 9 बाइक, 2 तमंचे, कारतूस व चाकू मिले है। पकड में आये चारो शातिर वाहन चोर है उनका गैंग एनसीआर क्षेत्र में पूरी तरह सक्रिय है। एक सूचना ने धौलाना पुलिस को शातिर वाहन चोरो का खुलासा करने की उपलब्धि दे दी। मामले के खुलासे में एस एस आई राजीव शर्मा, यूपीएसआईडीसी चैकी प्रभारी ब्रजेश यादव, सपनावत चैकी प्रभारी बनी सिंह, चैधरी विवेक आरेन्द्र सिंह, आदेश, व तरूण का विशेष योगदान रहा। वही पत्रकार वार्ता में खुलासे पर एसपी हापुड ने बडे मामले का खुलासा करने पर धौलाना पुलिस की पीठ थपथपाई एसपी ने बताया कि ये चोर आसपास के क्षेत्रों में वाहन चोरी कर उन्हें काटकर बेचने का काम करते थे। पुलिस इनके अन्य साथियों के बारे में पता लगाने का प्रयास कर रही है। पकडै गये चारो वाहन चोरो के खिलाफ विभिन्न थानो में दर्जनो मामले में दर्ज है। पुलिस ने सभी को जेल भेज दिया।
0 टिप्पणियाँ