-->

धौलाना क्षेत्र में जगह जगह पुलिस का पहरा, सील एरिया में घुसे तो पुलिस लेगी खबर

फ्यूचर लाइन टाईम्स.मनोज तोमर ब्यूरो चीफ.8171486801


संवाददाता अंकित गौतम।


धौलाना। कोरोना वायरस संक्रमण को देखते हुए कस्बा धौलाना के मुख्य रास्ते व धौलाना क्षेत्र का सपनावत गांव सील किया गया है। पिलखुवा सीओ तेजवीर सिंह ने कहा है कि अगर बिना अनुमति के कोई सील क्षेत्र में जाएगा तो उसके खिलाफ कार्र्वाई होगी। बेहतर यही है की लोग घरों में रहे सोशल डिस्टेंस का पालन करे व मास्क लगाकर रहे। आपको बता दे कि कस्बा धौलाना सील होने के बाद व शनिवार को सपनावत गांव में और 2 पॉजिटिव निकलने पर गांव में सील की कार्र्वाई की गयी है। सपनावत सील होने के बाद जगह-जगह पुलिस का पहरा लगा नजर आ रहा है। कोरोना संक्रमण न बढ़े इसके लिए भी पुलिस सख्ती बरत रही है। यही वजह है कि अब पुलिस सील एरिया में आने व जाने वालों की जमकर खबर ले रही है। पुलिस सख्ती के साथ-साथ लोगों से कोरोना वायरस के संक्रमण से बचने के लिए भी सलाह दे रही है। आह्वान किया जा रहा है कि लोग घरों में ही रहें।थाना धौलाना प्रभारी निरीक्षक राजपाल सिंह तोमर भी पुलिस टीम के साथ कस्बे सहित धौलाना क्षेत्र में समय समय पर गस्त कर रहे है। उन्होंने कहा की कोरोना सक्रमण तेजी से बढ़ रहा है लोगो को घरों में रहने की जरूरत है। व स्वच्छता से लॉकडाउन का पालन करे।ज्यादा से ज्यादा घरों में रहे लोग, स्वास्थ का रखे ख्याल : सीओ तेजवीर सिंह


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ