फ्यूचर लाइन टाईम्स
ग्रेटर नोएडा : दिनांक 28-07-2020 को समस्त डेल्टा-2 के सेक्टरवासियों को सूचित करके कोविड -19 कि जाँच के लिए आर.डब्लू.ए डेल्टा-2 मंगलवार को कोरोना की जांच के लिए टेस्टिंग कैंप लगाया गया अजब सिंह प्रधान (अध्यक्ष) व मनीष भाटी बी.डी.सी (उपाध्यक्ष)ने बताया कि कैंप लगाए जाने का उद्देश्य संक्रमित व्यक्ति की पहचान यथाशीघ्र हो सके तथा संक्रमित मरीज का समुचित इलाज कराया जा सके। सभी सेक्टरवासियों से अनुरोध किया गया कैंप में अधिक से अधिक लोग भाग ले। 10:30 सबह से लेकर 2:30 तक स्थान -जी ब्लाक पार्क में टेस्ट हुआ जिसमें सेक्टर डेल्टा-2 के अलावा बाहरी सेक्टर के लोग भी जाँच कराने के लिए पहुँचे। लगभग 55 व्यक्तियों ने जाँच करायी। जिसकी रिपोर्ट तीन दिन बाद आयेगी। कैंप में महिलाओं,बुजर्गो एवं नो जवानो ने भी बढ़ चढ़कर जाँच करायी। डाक्टरों कि टीम ने कोविड -19 के उपायों को सभी सेक्टरवासियों को समझाया समझाया और कहा कि कोविड-19 से घबराने हुए डरने की आवश्यकता नहीं है केवल इसमें कुछ सावधानियां भरत करही कोरोना वायरस को मौत दे सकते हैं शिविर में फेडरेशन अध्यक्ष देवेंद्र टाइगर, डाक्टर आशुतोष के साथ सुसमा नर्स स्टाफ़, पूजा सेंगर ,विधुतमा, लेबटेकनिसीयन दीनदयाल,नीरज, आदी स्टाफ़ के साथ अजब सिंह प्रधान (अध्यक्ष)मनीष भाटी बी.डी.सी (उपाध्यक्ष)
प्रमोद मिश्रा,सुधीर कसाना,रविंद्र भाटी,
नीरा डागुर (कोषाध्यक्ष) ने भाग लिया।
0 टिप्पणियाँ