फ्यूचर लाइन टाईम्स...
गौतम बुध नगर :-आज दिनांक 31/07/2020 को विशंभर दयाल राम मूर्ति देवी सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज, दनकौर में रक्षाबंधन कार्यक्रम बड़े धूमधाम से मनाया गया ।सभी आचार्यों ने आज भगवा ध्वज को रक्षा सूत्र बांधकर ध्वज प्रणाम किया। विद्यालय के प्रधानाचार्य जयप्रकाश सिंह जी ने बताया कि रक्षाबंधन भाई बहन के प्रेम का प्रतीक है , राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के 6 उत्सवों में रक्षाबंधन का महत्वपूर्ण स्थान है ।अनेक ऐतिहासिक पौराणिक कथाओं का वर्णन करते हुए उन्होंने बताया कि इस दिन हमें समस्त हिंदू समाज एवं धर्म व बहनों की सुरक्षा का प्रण लेना चाहिए ।अपनी संस्कृति परंपराओं का स्मरण करते हुए अपने राष्ट्र को परम वैभव तक पहुंचाने के लिए अग्रसर बनना चाहिए ।कार्यक्रम के अंत में प्रधानाचार्य जी ने समस्त विश्व के कल्याण की कामना करते हुए सभी को रक्षाबंधन की शुभकामनाएं दी ।संघ की प्रार्थना के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ ।कार्यक्रम में आचार्य राजकुमार शर्मा , वी० के सिंह , संजय ,राकेश चौहान ,भास्कर सैनी , भूपेंद्र ,ओमकार , राजकुमार वर्मा ,राहुल ,गोपाल ,बहन अंजू , रंजना ,रूबी एवं समस्त कर्मचारी उपस्थित रहे। शिव शंकर शर्मा ने कार्यक्रम का संचालन किया। विद्यालय के प्रबंधक राकेश कुमार गर्ग ने सभी क्षेत्रवासियों को ईद व रक्षाबंधन की शुभकामनाएं प्रदान की।
0 टिप्पणियाँ