फ्यूचर लाइन टाईम्स
दादरी : दादरी तहसील में पूर्व में कर्मचारी कोरोना संक्रमित निकल चुका है लेकिन फिलहाल वह स्वस्थ होकर घर है व आज दादरी तहसील में शुक्रवार को दो लोगों को कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। जिसके बाद तहसील परिसर को सैनेटाइज कराया जा रहा है। दोनों कोरोना संक्रमित कर्मचारियों को अस्पताल में भर्ती कराने के लिए भेजा गया है। संभावना जताई जा रही है कि दादरी तहसील कर्मचारियों में कोरोनावायरस संक्रमित की संख्या बढ़ सकती है। संक्रमित पाए जाने वालों में एक लेखपाल और दूसरा नायब तहसीलदार के कार्यालय में काम करने वाला कर्मचारी है।दादरी सीएचसी प्रभारी डॉ संजीव सारस्वत ने बताया कि दादरी तहसील में शुक्रवार को एक बार फिर से कर्मचारियों की कोरोना जांच कराई गई थी। जिसमें एक लेखपाल व एक नायब तहसीलदार के कार्यालय में काम करने वाले कर्मचारी को कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। जिसके बाद उन्हें जिम्स में भर्ती कराने के लिए भेजा गया है। वहीं तहसील परिसर को पूरी तरह सैनेटाइज किया जा रहा है। इससे पहले भी दादरी तहसील परिसर में तीन लोगों को कोरोना संक्रमण की पुष्टि हो चुकी है। पूर्व में दादरी बार एसोसिएशन अध्यक्ष बृजपाल भाटी ने हड़ताल की घोषणा कर दी थी अब विचारणीय है कि प्रशासन के द्वारा तहसील परिसर को फिर से सील किया जा सकता है! एवंं दादरी में कोरोना संक्रमित मामले बढ़ते हुए देख जिला प्रशासन ने दादरी बाजार को भी 14 जुलाई तक बंद कियाा गया
0 टिप्पणियाँ