फ्यूचर लाइन टाईम्स
मुजफ्फरनगर : बुढ़ाना। बुढ़ाना का सुनार समाज का एक परिवार अब बुढ़ाना के अन्य सुनारों को मुसीबत में डालता नजर आ रहा है। आज शुक्रवार के दिन फिर सुनार समाज के 3 लोग कोरोना पोजिटिव आये हैं। जिसमें दोनों पिता पुत्र हैं तो तीसरा भी सुनार समाज से ही है। ये तीनों लोग कोरोना से मरे वृद्ध कोरोनावायरस संक्रमित के परिवार के संपर्क में आये थे। मृतक के परिवार के 9 सदस्य पहले से ही कौरोना पोजिटिव हैं। तीनों लोग अलग अलग मौहल्ले में रह रहे हैं। एक पुत्र पैंठ बाजार में रहते हैं। उनके पूरे परिवार को बीती 6 जुलाई से होम क्वारंटाइन किया गया था।इसके अलावा एक्सचेंज वाली गली में रह रहे सोनू पुत्र अशोक वर्मा व गौरव पुत्र सोनू वर्मा भी कोरोना पोजिटिव आये हैं। इन तीनों मौहल्ले में चारों तरफ का एरिया बल्ली व रस्सियों से बंद कर सभी पड़ोसियों को घर में ही रहने के निर्देश दिए गए हैं। आज जैसे ही कोरोना की रिपोर्ट पोजिटिव आई तो कस्बे के लोगों व चिकित्सकों की टीम में हड़कंप मच गया। यहां पर मुजफ्फरनगर से आई टीम ने तीनों को ले जाकर बेगराजपुर हास्पिटल में आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कराया। सफाई कर्मियों ने इन तीनों मौहल्लों को सेनेटाइजर से सेनेटाइज कर सभी को घरों के अंदर ही रहने को कहा। इस दौरान सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी डॉक्टर विक्रांत तेवतिया, डॉक्टर उमंग श्रीवास्तव, कस्बा इंचार्ज जयवीर सिंह व एडीओ संजीव।
0 टिप्पणियाँ