-->

बूथ समितियों की सक्रियता करेगी संजीवनी का काम : मीना सिंह

फ्यूचर लाइन टाईम्स... 


 धौलाना:भाजपा द्वारा गठित की गई बूथ समितियों का सत्यापन करने पहुंची पश्चिमीउत्तर प्रदेश महिला मोर्चा कार्यकारिणी की मंत्री व धौलाना मंडल कीप्रभारी मीना सिंह ने गांव फगौता में कहा कि बूथ समितियों की सक्रियताचुनाव के समय पर संजीवनी का कार्य करेगी। इसलिए समिति में बेहतर वऊर्जावान कार्यकर्ताओं को स्थान दिया जाए। उन्होंने गांव फगौता, मिलक,नारायनपुर, सपनावत, नंगला लतीफपुर, समाना, नंगला छज्जू आदि में जाकर बूथसत्यापन किया।जिला महामंत्री यशपाल सिसौदिया ने कहा कि भाजपा का एक एक कार्यकर्तापार्टी के प्रति पूरी तरह से निष्ठावान है। इसी के कारण पार्टी सत्ता मेंरहकर देश हितैषी कार्य कर रही है। मंडल अध्यक्ष डा सोनू ठाकुर ने बूथअध्यक्षों व समिति के अन्य सदस्यों से सक्रिय रहने की अपील की। भाजयुमोके पूर्व जिला अध्यक्ष उपेंद्र राणा ने गांव नंगला मिलक में कहा कि हमेंडिजीटली साक्षर कार्यकर्ताओं को इस समिति में तरजीह देनी है। इस दौरानमंडल महामंत्री अभिषेक तोमर, मंडल उपाध्यक्ष राहुल नंबरदार, युद्धवीरसिसौदिया, मंडल मंत्री सुमित राणा, वरिष्ठ भाजपा नेता जुगल किशोर शर्मा,शिवम राणा व ओम राजपूत ने विचार रखे। इस अवसर पर प्रीतम सिंह, अमितशर्मा, अंकित राणा, ,मामराज सिंह, जयवीर सिसौदिया, प्रदीप सिसौदिया,पुरुषोत्तम तोमर व सोनू पंडित मौजूद रहे।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ