-->

भारतीय मजदूर संघ के कार्यकर्ताओं ने सांसद डॉ महेश शर्मा को ज्ञापन सौंपा।

  फ्यूचर लाइन टाईम्स.मनोज तोमर ब्यूरो चीफ.. 


गौतम बुध नगर. भारतीय मजदूर संघ गौतम बुध नगर के द्वारा माननीय सांसद डॉ महेश शर्मा को भारत सरकार की श्रम विरोधी नीतियों के विरोध में 15 सूत्रीय ज्ञापन दिया गया। माननीय सांसद डॉ महेश शर्मा से अनुरोध किया गया कि आगामी लोकसभा सत्र में आप श्रमिकों की निम्नलिखित समस्याओं को अपने स्तर से अपने प्रभाव से संसद में उठाने की कृपा करें । ज्ञापन में श्रमिकों की मुख्य समस्या निम्नलिखित है। प्रवासी राज्यो के श्रमिकों को उनके गृह राज्यों में श्रमिक पंजीकरण कराकर सरकारी योजनाओं का लाभ ,आश्रय ,रोजगार आदि की व्यवस्था कराया जाये।प्रवासी श्रमिक के घर जाने से उनके रोजगार समाप्त हो गए हैं। रोजगार समाप्ति के कारण मजदूरों की आर्थिक स्थिति खराब होने पर उन्हें सरकार द्वारा आर्थिक मदद दिया जाय। 


विभिन्न उद्योगों में 22 मार्च से 31 मई तक लॉकडाउन के कारण ड्यूटी पर नही बुलाए जाने के कारण, मार्च माह के 10 दिनों का और अप्रैल एवं मई माह तक के लॉकडाउन अवधि के वेतन का भुगतान सेवायोजकों /कंपनी प्रबंधकों द्वारा सभी कर्मचारियों को करवाया जाय।उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा व देश के कुछ राज्यों द्वारा देश के 38 केन्द्रीय श्रम कानूनों में से 35 केंद्रीय श्रम कानूनों को 1000 दिन के लिए स्थगित करने का अध्यादेश निरस्त किया जाए।सरकारी उद्योगों को निजीकरण, सार्वजनिक उद्योगों में विनवेश, निजीकरण ,एवं सार्वजनिक उद्योगों में एफ०डी०आइ०लाने की नीति को तत्काल रोकाजाए। प्रतिनिधिमंडल में माननीय संगठन मंत्री पश्चिमी उत्तर प्रदेश शंकर लाल ,विभाग प्रमुख महावीर महतो , जिला मंत्री अमर कान्त सिंह ,जिला अध्यक्ष सतपाल सिंह कश्यप , एनटीपीसी ठेका श्रमिक संघ दादरी के महामंत्री अवनीश प्रताप सिंह ,कार्यालय मंत्री गुलाब सिंह प्रजापति उपस्थित रहे।


 


 


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ