-->

भारतीय किसान यूनियन भानू की सदस्यता की ग्रहण

फ्यूचर लाइन टाईम्स



दादरी : दिनांक 4 जुलाई 2020 को प्यावली जैतवारपुर गाव में सोशल डिस्टेंसिंग को ध्यान में रखते हुए भगत सिंह के निवास पर बैठक की गई जिसमें गांव के काफी लोगों को भारतीय किसान यूनियन भानू की सदस्यता ग्रहण कराई गई बैठक में गांव की समस्याओं को भी सुना गया जिसमें गांव की तरफ से आया कि प्यावली जैतवारपुर गांव में हो रहे बिजली घर को लेकर ग्रामीणों में काफी रोष है क्योंकि यह बिजली घर बरात घर, प्राइमरी स्कूल व गांव की आबादी से सटाकर बनाया जा रहा है जिससे भविष्य में कोई भी दुर्घटना होने की संभावना है जबकि गैस प्लांट और बिजलीघर का निर्माण आबादी क्षेत्र से दूर बनाया जाता है यूनियन के जिला अध्यक्ष राजीव नागर ने ग्रामीणों को आश्वस्त किया कि भारतीय किसान यूनियन भानु गांव के लिए हर संभव मदद करेगी दूसरी तरफ गांव में एनटीपीसी द्वारा ग्रामीणों को 64.7% अतिरिक्त प्रतिकार को लेकर भ्रमित किया जा रहा हैl भारतीय किसान यूनियन भानु के प्रदेश प्रवक्ता मास्टर महकार नागर ने बताया कि सरकार व प्राधिकरण द्वारा बनाए जा रहे हैं बिजली घर जोकि आबादी के साथ सटाकर बनाया जा रहा है वह बहुत ही गलत है सरकार इसको तुरंत रोक कर दूसरी जगह बनाने का कार्य करें इस मौके पर प्रदेश प्रवक्ता महकार नागर जिला अध्यक्ष राजीव नागर जिला महासचिव करतार मयाना जिला मीडिया प्रभारी व तहसील अध्यक्ष सदर राजकुमार नागर, रामवीर सिंह, भगत सिंह, संजय सिंह आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ