-->

अवैध शराब की भट्टी का किया भण्डाफोड़, शातिर अवैध शराब तस्कर को किया गिरफ्तार।

फ्यूचर लाइन टाईम्स 



 


मुजफ्फरनगर :  एसएसपी अभिषेक यादव के कुशल मार्ग निर्देशन में व पुलिस अधीक्षक नगर सतपाल आंतिल के नेतृत्व में थाना प्रभारी खतौली संतोष कुमार त्यागी ने एक बार फिर बेहतरीन कार्यप्रणाली का नमूना दिखाते हुए अवैध रूप से नकली शराब बनाने वाले कारोबारी पर कसी नकेल।


विदित हो कि एसएसपी अभिषेक यादव के द्वारा नशे के खिलाफ सख्त अभियान चलाया हुआ है जिसपर सभी थाना प्रभारियों को आदेशित किया हुआ है कि कोई भी क्षेत्र में अवैध शराब के कारोबार करने वालों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाना चाहिए।


तो उसी कर्म में आज खतौली थानां प्रभारी व उनकी टीम ने बेहतरीन गुड वर्क को अंजाम देते हुए नकली अपमिश्रित शराब बनाकर बेचने वाले युवक को गिरफ्तार कर भंडाफोड़ किया हैं।थाना खतौली पुलिस द्वारा एक शातिर अवैध शराब तस्कर अभियुक्त को द्वारा मुखबिर की सूचना पर ग्राम अहमदगढ ढाकपुरी थाना खतौली अभियुक्त के मकान से गिरफ्तार किया गया। खतौली पुलिस ने बताया कि अभियुक्त अपने घर में अवैध शराब तैयार कर उसमें यूरिया मिलाकर बेचने का कार्य करता था। पकड़े गये आरोपी का नाम प्रदीप कुमार पुत्र अतरु निवासी अहमदगढ ढाकपुरी थाना खतौली जनपद मु0नगर बताया जा रहा हैं।जिससे खतौली पुलिस ने 20 लीटर अपमिश्रित कच्ची शराब,2.5 किलो यूरिया,1000 लीटर लहन(लहन को मौके पर ही नष्ट किया गया तथा अवैध शराब बनाने के उपकरण भी बरामद किया हैं।विदित हो कि अभियुक्त प्रदीप कुमार उपरोक्त के विरुद्ध थाना खतौली पर धारा-60(2) आबकारी अधि0 एवं धारा 272/273 भादवि में अभियोग पंजीकृत किया गया। अभियुक्त के विरुद्ध अवैध शराब तस्करी एवं गुण्डी एक्ट आदि में लगभग 01 दर्जन अभियोग पंजीकृत है। खासकर महिलाएं खतौली पुलिस की तारीफ करती नजर आ रही है


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ