फ्यूचर लाइन टाईम्स
जनपद ग़ाज़ियाबाद : ख़ोड़ा नगरपालिका परिषद में भूजल का दोहन कर रहे अवैध पानी के प्लांटो पर नगर पालिका परिषद का हंटर चला नगर पालिका परिषद ने अभियान चलाकर अवैध पानी के प्लांटो पर सीलिंग की कार्यवाही की जिससे ख़ोड़ा नगर पालिका परिषद में हड़कम्प मच गया
वीयो ख़ोड़ा नगर पालिका परिषद में हज़ारों की तदात में अवैध पानी के प्लांट चल रहे है जिससे ख़ोड़ा में पानी का जल ईस्टर 600 फ़ीट तक पहुँच चुका है प्लांट मालिक दिन रात भूजल का दोहन करके पानी का 70 प्रतिशत हिस्सा नालीयो में बहा देते है और बाक़ी पानी को लोगों को बेचकर भारी मुनाफ़ा कमाते है प्लांट मालिक ख़ोड़ा से जल का दोहन करके ख़ोड़ा से बाहर भी पानी की सपलायी करते है लोगों का कहना है की पानी के प्लांटो के कारण ही उनके संबरसिबल सूख रहे है आज नगर पालिका परिषद ने लोगों के हित को ध्यान में रखते हुए पानी के अवैध प्लांटो पर जमकर कार्यवाही की जिससे ख़ोड़ा के लोगों ने राहत की साँस ली पालिका परिषद के अधिकारीयो का कहना था की ख़ोड़ा में किसी भी हालत में जल का अवैध दोहन नहीं होने दिया जाएगा
0 टिप्पणियाँ