फ्यूचर लाइन टाईम्स
नोएडा संवाददाता धीरेन्द्र अवाना
नोएडा : एक बार फिर नोएडा आ सकते उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ।आपको बता दे कि सूत्रों की माने तो ये संकेत शासन स्तर से जिले के प्रशासनिक एवं स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को दिए गए हैं।14 जुलाई के मुख्यमंत्री के संभावित दौरे को लेकर तैयारियां भी शुरू कर दी हैं।इस दौरान मुख्यमंत्री नोएडा के सेक्टर 39 में टाटा द्वारा बनाए गए कोविड-19 अस्पताल को जनता के लिए शुरू करेंगे।बता दें कि टाटा ट्रस्ट की ओर से जिले में दो कोविड अस्पताल बनाए गए हैं।जिनमें एक 200 बैड का अस्पताल नोएडा सेक्टर 125 में बनाया गया है।जबकि 400 बैड का दूसरा कोविड अस्पताल नोएडा सेक्टर 39 स्थित निर्माणाधीन जिला अस्पताल की बिल्डिंग में बनाकर तैयार किया गया है। जिसके लिए टाटा ट्रस्ट ने इस बिल्डिंग को पूर्व में ही अधिग्रहित कर लिया गया था।बताया जा रहा है कि सेक्टर 39 में बनकर तैयार यह अस्पताल एनसीआर का बेहद आधुनिक तकनीक वाला कोविड अस्पताल होगा।स्वास्थ्य विभाग के सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार यह अस्पताल बनकर बीते कई दिन पूर्व ही तैयार हो चुका है।लेकिन इसके शुरू नहीं किए जाने को लेकर प्रमुख सचिव के द्वारा नाराजगी व्यक्त की गई थी। जिसके बाद 14 जुलाई को इस कोविड अस्पताल को जनता के सुपुर्द करने का फैसला लिया गया है।बताया जा रहा है अस्पताल के उदघाटन करने के लिए प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी 14 जुलाई को नोएडा पहुंच सकते हैं।जिसे लेकर प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने तैयारियां शुरू कर दी हैं।वहीं अस्पताल में डॉक्टरों व पैरामेडिकल स्टॉफ की डयूटी के लिए भी रोस्टर तैयार किए जा रहे हैं।माना जा रहा है कि टाटा द्वारा तैयार किया गया यह आधुनिक अस्पताल कोविड से लड़ी जा रही जंग में जिले के लिए ही नहीं बल्की एनसीआर के लिए बड़ी सौगात साबित होगा।
0 टिप्पणियाँ