-->

युवा पत्रकार  अंकित गौतम ने मानवता की मिसाल पेश की|

फ्यूचर लाइन टाईम्स.मनोज तोमर ब्यूरो चीफ


धौलाना।कस्बा धौलाना के बड़ा मोहल्ला निवासी एक दम्पति में किसी बात को लेकर विवाद हो गया।पति से विवाद बढ़ने से क्षुब्द महिला ने जहरीला कीटनाशक पी लिया।जिससे उसकी हालत बिगड़ने लगी।मामले की जानकारी मोहल्ला निवासी युवा पत्रकार अंकित गौतम की हुई।उन्होंने मामले की गम्भीरता देखते हुए आनन फानन में दोस्त की कार लेकर महिला को पिलखुवा के निजी अस्पताल में भर्ती कराते हुए तत्काल इलाज शुरू कराया।महिला को उचित समय पर इलाज मिलने से महिला की हालत में सुधार आने लगा। युवा पत्रकार के कर्तव्य पालन से महिला की जान बच गई।जिससे महिला के परिजन बार बार अंकित गौतम का आभार व्यक्त कर रहे थे।वही अंकित गौतम के इस मानवीय पहलू की कस्बे व क्षेत्र में हर तरफ चर्चा हो रही थी।उधर धौलाना पत्रकार संघ के सरंक्षक वरिष्ठ पत्रकार एस एस वशिष्ठ ने कहा की अंकित गौतम ने मानवता को ज़िंदा रखते हुए सभी को प्रेरणा दी है।जिसका हम सभी को अनुसरण करना चाहिये।संघ के अध्यक्ष राजीव वशिष्ठ ने कहा की उचित समय पर युवा पत्रकार अंकित गौतम को सम्मानित किया जायेगा।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ