फ्यूचर लाइन टाईम्स.मनोज तोमर ब्यूरो चीफ.8171486801
धौलाना .आज दिनांक 17 जून 2020 सांय 6 बजे को महाराणा प्रताप यूथ ब्रिगेड प्रदेश अध्यक्ष मोहित तोमर ने चीनी सामान बहिष्कार किया एवम पुतला दहन किया गया क्योकि चीन हर बार हमारी सीमाओ का अतिक्रमण कर रहा है और हमारी सेना पर धोखे से हमला किया जा रहा है कल हमारे सेना के 20 जवान शहीद हो गये है चीन की सरहद पर हमारे 20 बहादुर जवानों के बलिदान की खबर से हम सभी स्तब्ध है "" चीन ने एक बार फिर धोखे से हमला किया. हमारे वीर जवानों ने भी चीन के 43 सैनिकों को मार गिराया. हमारे रणबांकुरों की शहादत बेकार नहीं जानी चाहिए. आज मातृभूमि पर शहीद हुए ,वीर सपूतों को नमन एवम् श्रद्धांजलि !आपके इस बलिदान के हम सदैव ऋणी रहेगे आपकी शहादत का बदला सम्पूर्ण भारतवासी चीन की आर्थिक कमर तोड़ कर लेगे"| और चीन को ऐसा सबक सिखाए कि उसे मालूम चले कि भारत 1962 वाला भारत नही है अब 2020 का भारत है , महाराणा प्रताप यूथ ब्रिगेड की पूरी टीम चीन की धोखे बाजी वाली हरकतो की कडी निंदा करता है और भारत सरकार से मागं करता है कि हमारे जवानो की शहादत का बदला लिया जाए और चीन के सामान का पूरे देश मे बहिष्कार करने के लिए कानून लागू किया जाए और सभी देशवासियों से अपील है कि चीनी सामान का पूर्ण रूप से बहिष्कार करे, इस मौके पर उपस्थित मोहित तोमर प्रदेश अध्यक्ष महाराणा प्रताप यूथ ब्रिगेड उत्तर प्रदेशप्रदीप तोमर, पुष्पेंदर तोमर, एवं महाराणा प्रताप की युद्ध ब्रिगेड के सभी पदाधिकारी उपस्थित रहे!
0 टिप्पणियाँ