-->

उस छोटे से देश नेपाल को आइना दिखाती मेरी नवीनतम रचना जिसे हम अपना भाई मानते हैं।

फ्यूचर लाइन टाईम्स.मनोज तोमर ब्यूरो चीफ.. 8171486801


बौने कद का होने पर भी, 


तुझे बहादुर नाम दिया।


 


बोलके भाई तुझको हमने, 


हर पल ही सम्मान दिया।


 


किया भरोसा तुझ पर ही,


सब सौंप दिया तेरे दम पर। 


 


तूने उस चीन की शह पर, 


गुस्सा तान दिया हम पर।


 


तूने हमको नीच वफा का,


कैसा ये अंजाम दिया।


 


बौने कद का होने पर भी, 


तुझे बहादुर नाम दिया।


 


बोलके भाई तुझको हमने, 


हर पल ही सम्मान दिया।


 


तेरे एक एक बाशिंदे को, 


रखा सदा खुशहाल है।


 


गर्व से हर पल बोला हमने, 


ये अपना नेपाल है।


 


नेपाली गौरव का तूने,


खुद ही तो अपमान किया।


 


बौने कद का होने पर भी, 


तुझे बहादुर नाम दिया।


 


बोलके भाई तुझको हमने, 


हर पल ही सम्मान दिया।


 


खाना पीना सोना जगना, 


भारत तुझे सिखाता है।


 


लेकिन तू तो करे नीचता,


हमको आंख दिखाता है।


 


तूने मार वफा को ठोकर,


गद्दारी का काम किया।


 


बौने कद का होने पर भी,


तुझे बहादुर नाम दिया।


 


बोलके भाई तुझको हमने, 


हर पल ही सम्मान दिया।


 


पीकर मदिरा भारत की, 


जब खोता अपना आपा है।


 


शान से हम कह देते हैं, 


ये अपना भाई थापा है।


 


सेना तक में दिया कमीशन,


बहुत बड़ा ये काम किया।


 


बौने कद का होने पर भी,


तुझे बहादुर नाम दिया।


 


बोलके भाई तुझको हमने, 


हर पल ही सम्मान दिया।


 


तू भाई था भाई ही है,


खुद को जरा संभाल के चल।


 


फिर भटकेगा दर दर पर तू,


जब हो जाएगा चीन का हल।


 


गलती मान ले दिल से अपनी,


क्षमा का जा वरदान दिया।


 


बौने कद का होने पर भी,


तुझे बहादुर नाम दिया।


 


बोलके भाई तुझको हमने, 


हर पल ही सम्मान दिया।


 


ओमपाल सिंह " विकट "।


धौलाना,हापुड़(उत्तर प्रदेश)।


 



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ