फ्यूचर लाइन टाईम्स
दादरी : उम्मीद संस्था ने अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर चीन बॉर्डर पर शहीदों की याद में पौधारोपण किया उम्मीद संस्था ने बीएनएम इंटर नेशनल स्कूल ग्राम बंबावड़ में चीन की सेना पर शहीद हुए सैनिकों की याद में पौधारोपण कर मनाया अंतरराष्ट्रीय योगा दिवस इस मौके पर मास्टर अजय पाल नागर एवं किसान यूनियन अंबावता के तहसील अध्यक्ष राजकुमार रूपबास ने चीन निर्मित वस्तुओं के बहिष्कार करने के लिए लिए लोगों को प्रेरित किया डॉक्टर देवेंद्र कुमार नागर विनोद कुमार एवं संजीव मुकदम ने बताया कि योग के माध्यम से व्यक्ति शारीरिक, मानसिक रूप से स्वस्थ तो रहता ही सकारात्मक ऊर्जा का संचार कर आर्थिक एवं सामाजिक रूप से भी विकास करता है सेना के पराक्रम ,सौर्य, साहस, वीरता एवं जज्बे को सलाम करते हुए, उनकी याद में पौधारोपण कर उम्मीद संस्था के सभी सदस्यों ने दी सच्ची श्रद्धांजलि अग्निवेश, अनिल अधाना, अरविंद एवं योगेंद्र प्रधान ने पर्यावरण को अधिक से अधिक साफ एवं स्वच्छ रखने के लिए बरसात के मौसम में अधिक से अधिक पौधारोपण करने के लिए लोगों को प्रेरित किया इस मौके पर जिला प्रतिनिधि भाजपा महेंद्र प्रधान,अजब सिंह,जोगिंदर नागर,देवराज नागर,परमानंद ,चेयरमैन मनोज ननागर,मुकेश वकील, रामकेश सतेंद्र नागर आदि सम्मानित सदस्य उपस्थित रहे
0 टिप्पणियाँ