-->

उच्चस्तरीय जांच कराकर बालिकाओं का शोषण करने वाले दोषियों को मिले सख्त से सख्त सजा


फ्यूचर लाइन टाईम्स 



ग्रेटर नोएडा : उत्तर प्रदेश के कानपुर में राजकीय बालिका गृह में कोरोना संक्रमित 57 बालिका एवं महिलाओं की जांच के दौरान सामने आयी 7 बालिकाओं के गर्भवती होने की खबर की उच्चस्तरीय जांच की मांग करते हुए सामाजिक संगठन महिला उन्नति संस्था (भारत) के सदस्यों ने उपजिलाधिकारी दिवाकर सिंह को माननीय मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश के नाम ज्ञापन सौपा। इस अवसर पर संस्था के संस्थापक डा राहुल वर्मा ने घटना पर हैरानी जताते हुए कहा कि जिन महिला और बालिकाओं को सरकार के सरंक्षण में रखा गया हो वहां बालिकाओं के साथ इस तरह का शोषण एक अक्ष्मय अपराध है जिसकी जितनी निंदा की जाये कम है । सरकार मामले की तुरन्त उच्चस्तरीय जांच कराकर बालिकाओं का शोषण करने वाले दोषियों को सख्त से सख्त सजा दिलाने का कार्य करें। ज्ञापन के दौरान रणवीर चोधरी देवेन्द्र चंदीला और ओमदत्त शर्मा आदि कार्यकर्ता मौजुद रहे।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ