फ्यूचर लाइन टाईम्स
दादरी : दादरी बार एशोसिएशन दादरी जिला गौतमबुद्धनगर की कार्यकारिणी की एक आवश्यक मीटिंग आज दिनांक 12.06.2020 की सुबह 11.00 बजे अध्यक्ष ब्रजपाल सिंह भाटी एडवोकेट की अध्यक्षता में उन्ही के चैम्बर पर हुई । जिसमें तहसील प्रांगण में एक कर्मचारी के कोरोना पॉजिटिव पाये जाने पर चर्चा हुई ऐसी संवेदनशील परिस्थितियों पर उपस्थित अधिवक्ताओ ने गहन चिंता व्यक्त की तथा कम्पांउड में उपस्थित लोगो की कार्य प्रणाली व संकमण से सुरक्षा पर असंवेदनशीलता पर चिंता व्यक्त की । जिसमें बताया गया कि तहसील इस महामारी की मार झेल रहे लोगों व सुरक्षा प्रदान करने के तंत्र का प्रमुख स्थान होने के बावजूद कोई भी विशेष सुरक्षा या एहतियात नही बरती जा रही है । तहसील कार्यालयों , रजिस्ट्रार कार्यालय और न ही अधिवक्ताओं के चैम्बरो में कोई छिडकाव या सैनेटाईजैशन की व्यवस्था की गई है । जिससे सभी लोगों के स्वास्थ्य पर गंभीर संकट पेदा हो गया है । उपस्थित अधिवक्ताओ ने सुरक्षा कार्यप्रणाली पर तुरन्त सुधार की मांग की गई । इसलिए सभी की सुरक्षा की दृष्टिगत बार एशोसिएशन दादरी सर्वसम्मति से यह निर्णय लेती है कि तहसील स्थित सभी न्यायालयों , कार्यालयों व सब - रजिस्ट्रार कार्यालय दिनांक 12.06. 2020 से 16.06.2020 तक कार्य किये जाने से विरत रहेंगे प्रस्ताव सर्वसम्मति से पास हुआ । प्रस्ताव की प्रतिलिपि सभी न्यायालयों , कार्यालयों व सब - रजिस्ट्रार कार्यालयों को । बैठक में बृजपाल भाटी एडवोकेट महिपाल भाटी एडवोकेट ऋषि पाल नागर एडवोकेट राजकुमार आर्य एडवोकेट राजपाल नागर एडवोकेट अनिल कुमार भाटी एडवोकेट सौरभ शर्मा एडवोकेट अभिषेक मैत्रेय गौतम दीपक शर्मा जितेन्द्र शर्मा नरेन्द्र कुमार मनोज भाटी एडवोकेट सतवीर एडवोकेट आदि उपस्थित रहे।
0 टिप्पणियाँ