-->

स्वार्थी हॉस्पिटलों के आगे दम तोड़ती इंसानियत!

फ्यूचर लाइन टाईम्स 



रिपोर्ट-सुनील गौतम


गाजियाबाद फिर नहीं मिला अस्पतालों में इलाज बुजुर्ग ने तोड़ दिया दम गाजियाबाद nh9 स्थित महागुणपुरम में रहने वाले जितेश शर्मा ने जिलाधिकारी गाजियाबाद को हॉस्पिटलों की शिकायत करते हुए बताया कि विजय नगर सेक्टर 9 निवासी उमेश शर्मा (60) उनके मामा थे इस साल मई में वह रेलवे से सीनियर टेक्नीशियन पद से सेवानिवृत हुए थे रविवार को मामा को सांस लेने में दिक्कत हो रही थी इसके चलते रात 8:00 बजे करीब वह विजय नगर स्थित एक नर्सिंग होम में लेकर गए वहां चार करने से इंकार कर दिया इसके बाद कौशांबी स्थित एक अस्पताल में इलाज के लिए ले गए पहले अस्पताल ने उन्हें भर्ती कर लिया लेकिन बाद में उनको वहां से रेलवे अस्पताल में दिखाने को कह दिया गया परिजनों ने काफी गुजारिश की और बिना रेलवे पैनल की उपचार करने की मांग की लेकिन अस्पताल प्रबंधन राजी नहीं हुआ इसके बाद रात करीब 12:00 बजे परिजन नंद ग्राम स्थित एक अस्पताल लेकर आए वहां भी भर्ती करने से इंकार कर दिया गया पीड़ित परिजन वहां से लौटकर कवि नगर स्थित एक अस्पताल गए यहां भी उनको इलाज देने से मना कर दिया गया सोमवार सुबह एमएमजी अस्पताल पहुंचते ही बुजुर्ग ने दम तोड़ दिया।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ