-->

श्यामा प्रसाद मुखर्जी को किया याद, भाजपा कार्यकर्ताओं ने अर्पित की श्रद्धांजलि। 

फ्यूचर लाइन टाईम्स 



संवाददाता, अजीत रावत


 गाजियाबाद : बलिदान दिवस पर लोनी विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने किया डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी को याद, कार्यकर्ताओं के साथ अर्पित की श्रद्धांजलि। 


मंगलवार को लोनी विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ जनसंघ के संस्थापक अध्यक्ष डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की पुण्य तिथि को बलिदान दिवस के रूप में मनाया। विधायक और कार्यकर्ताओं ने श्यामा प्रसाद मुखर्जी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी और डॉ. मुखर्जी के बताए हुए मार्ग पर चलने का संकल्प लिया एवं माननीय विधायक जी ने कार्यकर्ताओं के साथ 2 मिनट का मौन धारण कर शहीद सैनिकों की आत्मा की शांति के लिए भगवान से प्रार्थना की।


डॉ. मुखर्जी को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए लोनी विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने कहा कि *डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी का जीवन कार्यकर्ताओं के लिए अनुकरणीय है। उन्होंने राष्ट्र को अखण्ड रखने के लिए अपना सर्वस्व बलिदान दिया था। लोगों में राष्ट्रवाद की अलख जगाने के साथ-साथ राजनीति की अलख जगाने वाले मुखर्जी जी ने सबसे पहले धारा 370 के खिलाफ आवाज उठाई थी। उन्होंने नेहरू की तुष्टीकरण की नीति का विरोध किया । मुखर्जी जी ने नेहरू मंत्रिमंडल से त्यागपत्र देकर गुरु गोलवलकर जी के साथ चर्चा कर जनसंघ का गठन किया। उन्होंने कश्मीर में दो निशान, दो विधान, दो प्रधान को लेकर आंदोलन किया। परिणामस्वरूप कश्मीर से परमिट राज खत्म हुआ। राष्ट्रहितैषी डॉ. मुखर्जी ने जो सपना राष्ट्र की एकता और अखंडता का देखा था वह आज देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के कार्यकाल में पूर्ण हुआ है, साकार हुआ है। भाजपा कार्यकर्ताओं की तरफ से पार्टी के वटवृक्ष को उनके स्वप्न को साकार करके दी गई श्रधांजलि देशप्रेम और मेहनत की पराकाष्ठा है। आज पूरा देश अखंड और सुरक्षित है। आज देश में एक निशान और एक संविधान है। इस मौके पर प्रमुख रूप से विधायक प्रतिनिधि पण्डित ललित शर्मा राजकुमार गॉड भाजपा नेता कैलाश शर्मा भाजपा नेता विजेंद्र त्यागी वीरेश भाटी पूर्व पार्षद जीतपाल कश्यप व्यापार मंडल के अध्यक्ष शिवकुमार शर्मा प्रवीण भारतीय मजदूर संघ नगर मंत्री सुशील श्रीवास्तव युवा नेता विक्की शर्मा युवा नेता प्रशांत ठाकुर आदि उपस्थित रहें।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ