शिक्षक भर्ती की हो न्यायायिक जांच -पुरुषोत्तम नागर
फ्यूचर लाइन टाईम्स
नोएडा।युवा कांग्रेस के के जिला अध्यक्ष पुरुषोत्तम नागर के नेतृत्व मे कार्यकर्ताओ ने प्रदेश मे 69000 बेसिक शिक्षकों की भर्ती मे हुए महाघोटाले के न्यायिक जांच उच्च न्यायालय या सर्वोच्च न्यायालय के जज के निगरानी मे कराने की मांग को लेकर सिटी मजिस्ट्रेट को राज्यपाल के नाम ज्ञापन प्रेषित किया।इस अवसर पर पश्चिम युवा कांग्रेस अध्यक्ष ओमबीर यादव ने कहा कि 69 हज़ार सहायक शिक्षक भर्ती मामले मे गजब का खेल हुआ है ,गिरोह ने ऐसे को टॉपर बना दिया जिसको ये ही नही पता कि हमारे राष्ट्रपति का नाम क्या है ।ओमबीर यादव ने कहा कि ये शिक्षक भर्ती फर्जीवाड़ा मध्यप्रदेश के भाजपा राज मे हुए चर्चित व्यापम से भी बड़ा है । जिलाध्यक्ष पुरुषोत्तम नागर ने कहा कि शिक्षक भर्ती मे प्रतियोगी छात्र व छात्राओं के साथ बहुत नाइंसाफी हुई है ।सत्ता संरक्षण मे पूरा शिक्षा विभाग भ्रष्टाचार की दल दल मे फसा हुआ है एक तरफ 69000 भर्ती घोटाले और दूसरी ओर फ़र्ज़ी शिक्षक वेतन महाघोटाला सामने आया है ,इस भर्ती प्रक्रिया मे सत्ताधारी दल के लोग शामिल है । महानगर अध्यक्ष शाहबुद्दीन ने कहा कि भर्ती मे टॉपर रहे व्यक्ति ने खुद स्वीकार किया है की उसने परीक्षा पास करने के लिए 8 लाख रुपय दिए थे । प्रदेश सचिव ललित अवाना ने कहा कि कांग्रेस पार्टी 69000 शिक्षक भर्ती घोटाले के खिलाफ हर लड़ाई लड़ने को तैयार है ,पूरी पार्टी इंसाफ की ये लड़ाई लड़ेगी । इस अवसर पर पश्चिम युवा कांग्रेस अध्यक्ष ओमबीर यादव, महानगर अध्यक्ष सहाबुद्दीन,युवा कांग्रेस अध्यक्ष पुरुषोत्तम नागर , युवा कांग्रेस प्रदेश सचिव ललित अवाना,जितेन्द्र अम्बवता ,वरिष्ठ नेता सोविन्दर अवाना,पीसीसी अशोक शर्मा,ऋषि गौतम ,डॉ सीमा ,मथुरा प्रसाद मौजूद रहे ।
0 टिप्पणियाँ