-->

शासन प्रशासन से आर्थिक मदद की आस लगाये बैठा है नीलम का परिवार : डॉ. राहुल वर्मा

फ्यूचर लाइन टाईम्स 



 


नोएडा /गाजियाबाद : अस्पतालों की लापरवाही का शिकार हुई गर्भवती महिला नीलम के परिवार को ढांढस बंधाने के लिये महिला उन्नति संस्था के सदस्य खोडा स्थित उनके आवास पर जाकर पीड़ित परिवार से मिले। इस अवसर पर संस्था के सदस्यों ने पीड़ित परिवारजनों से घटना की पूरी जानकारी ली । घटना की जानकारी देते हुए मृतका नीलम की बहन सुषमा ने बताया कि नीलम एक प्राइवेट कंपनी में काम करती थी जिससे घर का गुजारा चल रहा था मगर अस्पतालों की लापरवाही ने उसकी जान ले ली । उसकी मौत के बाद घर पर मुसीबतों का पहाड़ टूट पड़ा है ।उन्हें इस बात का रोष है कि इतना कुछ हो जाने के बाद भी ना प्रशासन से और ना ही कोई सरकार का जनप्रतिनिधि उनकी मदद के लिये उनके पास आया है । घर का खर्च कैसे चलेगा कुछ समझ नही आ रहा पीड़ित परिवार शासन प्रशासन से आर्थिक मदद की आस लगाये बैठा है साथ ही नीलम की मौत के जिम्मेदार अस्पतालों के खिलाफ कड़ी कारवाई चाहता है । संस्था के संस्थापक डा. राहुल वर्मा ने पीड़ित परिवार को ढांढस बंधाते हुए हरसंभव मदद का भरोसा दिया। इस अवसर पर महासचिव अनिल भाटी अर्चना गौतम रणबीर चौधरी और विजय तंवर आदि ने पीड़ित परिवार को सान्त्वना दी ।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ