फ्यूचर लाइन टाईम्स
नोएडा : नोएडा के सेक्टर 159 नोएडा के ग्राम झट्टा के निवासी इन दिनों बड़ी भयानक स्थिति से गुजर रहे हैं क्योंकि नोएडा प्राधिकरण की लापरवाही से ग्राम वासियों का ग्राम में रहना दुश्वार हो रहा है हमेशा प्राधिकरण पर लगाए गए आरोप की प्राधिकरण सेक्टरों की सुविधाओं को अधिक तवज्जो देते हैं गांव को कम इसी का जीता जागता उदाहरण आज सेक्टर 159 के झट्टा गांव में देखने को मिला झट्टा गांव के निवासी दयाराम रावत एडवोकेट ने बताया कि गांव की खसरा नंबर 286 मील जुमला नोएडा प्राधिकरण द्वारा अधिग्रहण किया गया था अधिग्रहण करने के उपरांत आज तक उसमें कोई भी विकास कार्य या योजनाओं का क्रियान्वित नहीं हो पाया है वर्तमान में यह खसरा नंबर एक बड़े तालाब का रूप ले चुका है जिसकी 10 से 12 फीट बाउंड्री वॉल नोएडा प्राधिकरण के द्वारा की गई थी और उसी में लगभग 7 से 8 फिट तक गन्दा जल भरा हुआ है । गांव की भी गंदगी उपरोक्त खसरा संख्या में डाली जा रही है जिस कारण से गांव में कोरोनावायरस जैसे समय में बीमारियों के आने का खतरा बढ़ जाता है एवं आबादी के पास होने के कारण खसरा संख्या 286 मी. के पास जो मकान बने हुए हैं जिनमें सिलाबी एवं बदबू की भरपूर मात्रा महसूस की जा सकती है मच्छरों का अत्यधिक प्रकोप होने के कारण बीमारी से काफी लोग पीड़ित हैं अगर जल्द से जल्द पानी की निकासी नहीं हुई तो बारिश के आने वाले समय में घरों के अंदर पानी भर जाएगा कभी भी पालतू पशु एवं बच्चों के साथ अनुचित घटना घट सकती है जिसकी जिम्मेदारी प्राधिकरण की होगी क्योंकि जिसकी शिकायत नोएडा प्राधिकरण के कर्मचारियों से अनेक बार कर चुकी है लेकिन नोएडा प्राधिकरण के कर्मचारी अनेक बार जाकर वहां से वापस आ जाते हैं और आज तक कोई कार्यवाही नहीं हो पाई है भविष्य में अगर कोई घटना घटती है तो इसका जिम्मेवार स्वयं नोएडा प्राधिकरण के अधिकारी एवं कर्मचारी होंगे क्योंकि बार-बार शिकायत करने के बावजूद भी कार्रवाई नहीं की जा रही है। अगर यह समस्या सेक्टर में होती तो अब तक कार्यवाही पूरी हो गई होती । दयाराम रावत, सुंदर, जसराम, संजीव, सुमित, अमित, राम सिंह , बालकिशन चौहान, मन्नू, कन्हैया चौहान, गजेंद्र, अनूप, विनोद, राजेंद्र, जयवीर व निक्की आदि ग्रामवासी पानी पानी की बदबू से और मकानों में सीलन से अत्यधिक परेशान है अगर समय रहते हुए उचित कार्यवाही प्राधिकरण के द्वारा नहीं की गई तो गांव के निवासियों की हालत बदतर हो जाएगी गांव वासियों ने फ्यूचर लाइन टाईम्स न्यूज़ पेपर के माध्यम से प्राधिकरण चेयरमैन से अपील की है की उपरोक्त खसरा संख्या से पानी निकासी जल्द से जल्द कराई जाए और जो दोषी कर्मचारी है उन पर सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए।
0 टिप्पणियाँ