-->

संतकबीरनगर: पीड़ितो को न्याय दिलाने के लिए मेरे दरवाजे 24 घंटे खुले है- थानाध्यक्ष प्रदीप कुमार सिंह


संतकबीरनगर में नवागत थानाध्यक्ष बेहलर प्रदीप कुमार सिंह ने कार्यभार ग्रहण करने के पश्चात बताया कि बेलहर अपराधी को सजा व पीड़ितों को न्याय दिलाना तथा उच्च अधिकारियों के दिशा निर्देशन में उसका पालन करना मेरी पहली प्राथमिकता होगी।*नवागत तेजतर्रार न्याय प्रिय थानाध्यक्ष प्रदीप कुमार सिंह ने मीटिंग के दौरान कहा बताया की पूर्व में जिस थाने पर भी प्रभारी के रूप में कार्य किए वहां अपराधियों की धरपकड़ एवं क्राइम कंट्रोल के लिए निरंतर अभियान चलाया गया है।*अपराध मुक्त माहौल बनाने का बेहतरीन कार्य करना मेरी प्राथमिकता में है। उन्होंने कहा कि अपराधी चाहे कितना भी प्रभावशाली क्यों न हो उसे जेल जाना ही होगा या अपराध छोड़कर सामान्य जीवन व्यतीत करना होगा। उन्होंने कहा कि पीड़ितों के साथ किसी भी प्रकार का भेदभाव नहीं किया जाएगा। पीड़ितों को न्याय दिलाना मेरी पहली प्राथमिकता होगी आम जनमानस के साथ पुलिस का मित्रवत व्यवहार रहेगा।अपराधियों के साथ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि वह जहां भी रहे हैं दलाल किस्म के लोगों से नफरत करते हैं। थाने को दलालों से मुक्त रखेंगे जिससे पुलिस की वर्दी पर किसी भी तरह का दाग न लग सके यदि उसके बावजूद भी कोई दलाल पुलिस के नाम का दुरुपयोग करता है तो उसे चिन्हित कर उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने का कार्य करेंगे।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ