-->

सैक्टर बालाजी एनक्लेव दादरी में मास्को का किया गया वितरण।

फ्यूचर लाइन टाईम्स 



दादरी : दादरी नगर सैक्टर बालाजी एनक्लेव में तेजी से  विकास कार्यों को गति मिल रही है  बालाजी सैक्टर के अध्यक्ष राजकुमारआर्य  ने निवेदन किया है कि सैक्टर के सम्मानित लोगों से निवेदन है कि RWA व जिम्मेदार लोगो के द्वारा व्यवस्था को लगातार व्यवस्थित करने का प्रयास किया जा रहा है। खास तौर से मैन गेट पर पूछताछ, संदिग्ध/अनावश्यक की पहचान, जरूरी सेवा के अलावा अन्य संदिग्ध पर रोक , बिना मास्क वालो को मास्क का वितरण जिनकी वयवस्था अशोक भाटी के द्वारा निशुल्क करायी गयी है। सैक्टर के संरक्षक बलराज नागर ने बताया कि भविष्य में कार्य योजना पार्क मे ओपन जिम का निर्माण, भव्य गेट का निर्माण बिजली के तारों को व्यवस्थित करना व वाहनों के स्टीकर गार्डों की बढ़ोतरी कर सुरक्षा को मजबूती प्रदान करना आदि मुख्य बिंदु भविष्य की योजना में रखे गए हैं   निवेदन है कि आप सबका सहयोग अपेक्षित व आवशयक है ।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ