-->

रविवार आषाढ़ मास के अमावस्या को 10:00 बजें से ढाई बजें तक है सूर्य ग्रहण! स्वामी चक्रपाणि महाराज

 फ्यूचर लाइन टाईम्स



दिल्ली : अखिल भारत हिंदू महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष स्वामी चक्रपाणि ने  कहा कि 21 जून रविवार आषाढ़ मास के अमावस्या को 10:00 बजे से ढाई बजे तक सूर्य ग्रहण है इसका प्रभाव बहुत बुरा भी हो सकता है और बहुत अच्छा भी हो सकता है इसलिए इस दौरान घर परिवार एवं देश तथा विश्व में सुख शांति समृद्धि सद्बुद्धि हेतु आप सपरिवार ओम नमः शिवाय, गायत्री मंत्र,महामृत्युंजय आदि का अखंड जाप अथवा सुंदरकांड का पाठ कर परमात्मा से प्रार्थना करें, तत्पश्चात स्नान करने के लिए जल में नींबू और गंगाजल डालकर स्नान करें उसके बाद अपने सामर्थ्य अनुसार चावल गेहूं गुड़ वस्त्र आदि साथ में दक्षिणा किसी साधु ब्राम्हण या गरीब को नम्रता के साथ प्रसन्न भाव से दान करें एवं गौ, गुरु का पूजन करें। 


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ