रात 10 बजे की बड़ी खबरें.. .
➡दिल्ली - पाक के क्रिकेटर शाहिद अफरीदी को कोरोना हुआ.
➡दिल्ली - नेपाली संसद में विवादित नक्शे का मामला, मामले पर भारत के विदेश मंत्रालय का बयान, इस पर हमारा रूख स्पष्ट है, नेपाल झूठा दावा कर रहा है, सबूतों की कसौटी पर खड़ा नहीं उतरता है.
➡दिल्ली - कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी का ट्वीट, यूपी के शिक्षा व्यवस्था में भ्रष्टाचार, भ्रष्टाचार के मामले लगातार सामने आए हैं, अनामिका के नाम पर 25 फर्जी नियुक्तियां, मैनपुरी के कस्तूरबा स्कूल में फर्जी नियुक्ति, ये सब भर्तियां हुईं किसके कार्यकाल में, अभी तक चलती कैसे रहीं ये भर्तियां- प्रियंका.
➡दिल्ली - जम्मू-कश्मीर के लिए कल वर्चुअल रैली, राजनाथ सिंह रैली को कल संबोधित करेंगे, कल 11 बजे राजनाथ सिंह संबोधित करेंगे.
➡लखनऊ- सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव का ट्वीट- सरकार कोरोना चुनौतियों से जूझने में नाकाम, दूसरी तरफ लद्दाख में भारत-चीन में तनाव, एलएसी में तनाव और अतिक्रमण की खबरें, नेपाल से भी संबंधों में कटुता आई, सरकार कुछ भी स्पष्ट नहीं कह रही, BJP दोनों मुद्दों पर असफल दिख रही-अखिलेश।
➡लखनऊ- सआदतगंज में डबल मर्डर का मामला, 5 आरोपियों पर पुलिस ने गैंगस्टर लगाया, प्रेमी-प्रेमिका की निर्मम हत्या कर दी थी, पुलिस ने आरोपियों पर लगाया गैंगस्टर।
➡लखनऊ - मध्य प्रदेश के राज्यपाल लालजी टंडन मेदांता अस्पताल में भर्ती, सीनियर डॉक्टरों की निगरानी में लालजी टंडन, फीवर और यूरोलॉजी समस्या के बाद भर्ती हुए.
➡लखनऊ - 25 हजार इनामी शातिर चोर गिरफ्तार, चोरी की बड़ी वारदातों को दे चुका अंजाम, 2 साल से वांछित चल रहा था राम लखन, नाका इंस्पेक्टर सुजीत दुबे ने की गिरफ्तारी.
➡लखनऊ - यूपी में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ी, 13118 लोग यूपी में कोरोना से संक्रमित, यूपी में 385 लोगों की कोरोना से मौत, यूपी में 24 घंटे में कोरोना के 503 केस, 24 घंटे में कोरोना से 20 लोगों की मौत,
नोएडा में 49,कानपुर में 50 नए मामले, लखनऊ में 24 घंटे में 44 नए केस आए, गाजियाबाद में 20,मेरठ में 23 नए मामले.
➡लखनऊ - 55 वर्षीय व्यक्ति की कोरोना से मौत, हरदोई निवासी व्यक्ति की लखनऊ में मौत, 6 जून को इलाज के लिए भर्ती हुआ था, केजीएमयू ने मामले की जानकारी दी.
➡लखनऊ - PNB ने सीएम योगी आदित्यनाथ को 750 करोड़ रुपए का चेक सौंपा, गोरखपुर लिंक एक्सप्रेस-वे के लिए लोन, बैंक ऑफ इंडिया के GM ने भी चेक दिया, 1 हजार करोड़ रुपए का CM को चेक सौंपा
,एक्सप्रेस-वे के लिए लोन स्वीकृति का पत्र.
➡लखनऊ - संदिग्ध हालत में विवाहिता घर से लापता, ससुरालियों पर लगा हत्या करने का आरोप, एक महीने पहले जानकीपुरम में शादी हुई, दहेज को लेकर मारपीट का आरोप भी लगा, मायके से ससुराल को निकली, लापता हुई, जानकीपुरम थाने में परिजनों का हंगामा.
➡नोएडा - नोएडा में कोरोना के 35 नए केस मिले, जिले में कोरोना मरीजों की संख्या 865, जनपद में कोरोना से 12 की हुई मौत, पॉजिटिव मरीज के एरिया को किया गया सील.
➡बलिया- छात्रा को तेजाब पिलाने का मामला, भारत समाचार की खबर पर केस दर्ज, लेकिन पुलिस ने मामले में खेल किया, मुख्य आरोपी का नाम FIR में नहीं लिखा, आरोपी निजी अस्पताल में इलाज करा रहा, पीड़िता का निजी अस्पताल में इलाज, छेड़खानी का विरोध करने पर पिलाया तेजाब, बलिया के शिवपुरदियर का पूरा मामला।
➡बदायूं - बदायूं में 8 नए कोरोना के मरीज मिले, सभी कोविड 19 अस्पताल में भर्ती, एक साथ 8 मरीज मिलने से हड़कंप, CMO डॉ. यशपाल सिंह ने की पुष्टि.
➡गोरखपुर - गोरखपुर में 12 नए कोरोना मरीज मिले, बांसगांव क्षेत्र के भैरोपुर में मिले 5 मरीज, पिपराईच के नैय्या पार में 2 मरीज मिले, BRD मेडिकल कॉलेज में मिले 2 संक्रमित, सहजनवां-खोराबार-सूरजकुंड क्षेत्र में 1-1 मरीज, जिले में कोरोना मरीजों की संख्या 163, जिले में कोरोना से 8 लोगों की हुई मौत, CMO श्रीकांत तिवारी मरीजों की पुष्टि की.
➡प्रयागराज - दहेज हत्या के छह दोषियों को बड़ी राहत, HC ने ट्रायल कोर्ट की उम्र कैद की सजा की रद्द, हाईकोर्ट ने संदेश का लाभ देते हुए किया बरी, जस्टिस प्रीतांकर दिवाकर ने दिया आदेश, जस्टिस दिनेश पाठक की पीठ ने दिया आदेश.
➡प्रयागराज - बार काउन्सिल के पूर्व सदस्य ने संगम एक्सप्रेस को प्रयागराज जंक्शन तक ले जाने की मांग, नौचंदी एक्सप्रेस की स्पीड बढ़ाने की भी मांग की, अगले 3 महीने के लिए लखनऊ-कानपुर के लिए ट्रेन की मांग,गर्ग ने रेलवे बोर्ड के चेयरमैन को भी भेजा पत्र.
➡एटा - एटा में 6 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले, BJP के जलेसर चेयरमैन को कोरोना वायरस, कई अफसर,नेता,कार्यकर्ता संपर्क में आए थे, एक हफ्ते से होम क्वारेंटाइन विकास मित्तल, पूर्व में परिवार के एक सदस्य की मौत हुई, 5 कोरोना पॉजिटिव मरीज एक परिवार से हैं, कोरोना वायरस के एक व्यक्ति की मौत हुई, कोरोना के मरीजों की कुल संख्या 65 पहुंची, कोरोना से 4 मरीजों की अबतक मौत हो चुकी.
➡प्रतापगढ़ - हवालात में व्यक्ति पर जानलेवा हमला, सिरफिरे युवक ने फावड़े से हमला किया, गंभीर हालत में मिठाई लाल प्रयागराज रेफर, आपसी विवाद के बाद पीड़ित थाने में बंद था, प्रतापगढ़ के रानीगंज थाना क्षेत्र का मामला.
➡मैनपुरी - अनामिका शुक्ला जैसा एक और फर्जीवाड़ा, बेसिक शिक्षा में एक और ताजा घोटाला, दीप्ति सिंह के नाम पर मैनपुरी में 2 टीचर, अनामिका कांड खुला तो 1 ने इस्तीफा दिया, एक दीप्ति सिंह करहल दूसरी बेवर में तैनात, कस्तूरबा स्कूल में फर्जी शिक्षिका पढ़ा रही थी, शिकायत हुई थी तो अफसरों ने केस दबाया, करहल वाली दीप्ति सिंह इस्तीफा देकर भागी, मैनपुरी के BSA मामले को दबाने में जुटे हैं.
➡मथुरा - मथुरा में कोरोना के 9 नए मरीज मिले, राया क्षेत्र में 4 कोरोना संक्रमित मिले, 2 मरीज चौमुहां ब्लॉक में मिले, चामुंडा क्षेत्र-महाविद्यालय कॉलोनी में 1-1 मरीज, नौझिल के भालाई गांव में 1 संक्रमित मिला,
जिले में कोरोना मरीजों की संख्या 162, मथुरा के नोडल अधिकारी ने की पुष्टि.
➡कानपुर - इलाहाबाद बैंक की फीलखाना ब्रांच में 5 कोरोना पॉजिटिव, इलाहाबाद बैंक को सील किया गया, संपर्क में आए लोगों की तलाश जारी.
➡अलीगढ़ - अलीगढ़ में कोरोना के 3 नए मरीज मिले, जिले में कोरोना मरीजों की संख्या 270, जिले में अबतक 20 लोगों की मौत, संक्रमितों की जगहों को किया गया सील, डीएम चन्द्रभूषण सिंह ने की पुष्टि.
➡अलीगढ़ - अलीगढ़ में कोरोना से किशोर की मौत, JN मेडिकल कॉलेज में चल रहा था इलाज, जिले में कोरोना मरीजों की संख्या 270, जिले में अबतक 21 लोगों की हुई मौत, डीएम चन्द्रभूषण सिंह ने की पुष्टि.
➡गाजियाबाद - गाजियाबाद में कोरोना के 23 नए मरीज मिले, जिले में कुल मरीजों की संख्या 604, आज जिले में कोरोना से एक की मौत हुई, जिले में कोरोना से 20 लोगों की हुई मौत.
➡अमेठी - अमेठी में कोरोना का 1 नया मरीज मिला, जिले में कोरोना मरीजों की संख्या 218, जिले में कोरोना से एक की मौत, जिला प्रशासन ने मरीज की पुष्टि की.
➡ग्रेटर नोएडा - इंडिया मार्ट से डाटा चोरी का मामला, कंपनी को चूना लगाने वाले 3 अरेस्ट, फर्जी मेल आईडी- व्हाट्सएप से ठगी, तीनों इंडिया मार्ट में कर चुके है नौकरी, नॉलेज पार्क पुलिस ने की गिरफ्तारी.
➡कानपुर - आज 43 नए कोरोना केस मिले, ककवन, डिफेंस कॉलोनी, रोशन नगर, पोखरपुर, शास्त्री नगर, बेगमगंज, चमनगंज, ग्वालटोली, लक्ष्मीपुरवा, दर्शनपुरवा, रमईपुर, अजीतगंज, सजेती, शांति नगर, दयालपुर,
फेथफुलगंज, धनकुट्टी मकड़ीखेड़ा, हरबंशमोहाल क्षेत्र में कुल मरीजो 692, जिले में अबतक 25 लोगों की मौत.
➡बाराबंकी - टंकी फटने से किसान की दर्दनाक मौत, मानकविहीन मेंथा ऑयल फटने से मौत, पेराई करते समय टंकी फटने से हादसा, टंकी फटने से खौलता पानी किसान पर गिरा, बड्डूपुर के कीरतपुर के मामला.
➡रामपुर - मास्क ना लगाने पर दुल्हे पर कार्रवाई, दुल्हन लेने ससुराल जा रहा था दुल्हा, दुल्हे पर पुलिस ने 200 का जुर्माना लगाया, सिविल लाइन के रामरहीम पुल पार का मामला.
➡मेरठ - 600 के पार पहुंचा मरीजों का आकड़ा, आज जिले में कोरोना के 23 नए केस, लिसाड़ीगेट थाने का मुंशी कोरोना पॉजिटिव, मवाना में अखबारी पत्रकार को कोरोना, कोरोना लैब का स्वीपर पॉजिटिव निकला,
जिला अस्पताल के स्वीपर की माँ संक्रमित, सरधना के आढ़ती के 3 परिजनों को कोरोना, सुशांत सिटी में 2 वाशिंदों को कोरोना हुआ, अबतक कुल मरीजों की संख्या 606, कोरोना संक्रमित बुजुर्ग की मेडिकल में मौत,
कोरोना से मरने वालों की संख्या 49 हुई, CMO डॉ राजकुमार ने दी जानकारी.
➡उन्नाव - उन्नाव में 2 पक्षों में खूनी संघर्ष, दोनों पक्षों में चले धारदार हथियार, आधा दर्जन लोग हुए गम्भीर घायल, 4 लोग जिला अस्पताल रेफर किए गए, लकड़ी के बंटवारे को लेकर हुआ विवाद, सफीपुर क्षेत्र के देवगांव गांव की घटना.
➡ग्रेटर नोएडा - 2 दिन दादरी के बाजार बंद रहेंगे, सेनेटाइज करने के लिए बाजार बंद, दादरी पुलिस ने बंद का अनाउंस किया.
➡चंदौली- चंदौली में 5 नए कोरोना मरीज मिले, एक मासूम सहित 5 की रिपोर्ट पॉजिटिव, जिले में कोरोना के कुल 50 मामले, कोरोना से जिले में 1 की हुई मौत, डीएम कार्यालय ने मरीजों की पुष्टि की।
➡रामपुर- रामपुर में नेचुरल अल्कोहल के साथ 3 अरेस्ट, पंजाब से आसाम जा रहे थे लोग, बेचने के लिए ड्रमों में भरते थे अल्कोहल, STF -शहजादनगर पुलिस ने की कार्रवाई।
➡मेरठ- मेरठ में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ी, 600 के पार पहुंचा मरीजों का आंकड़ा, आज जिले में कोरोना के 22 नए केस, अबतक कुल मरीजों की संख्या 605, कोरोना संक्रमित एक वृद्धा की मौत, कोरोना से मरने वालों की संख्या 49, CMO डॉ राजकुमार ने दी जानकारी।
➡प्रयागराज- यमुना नदी में 3 युवक डूबे, नाविकों ने 2 को बचाया,1 गायब, कीडगंज के पुराने ब्रिज का मामला।
➡झांसी- बस और कंटेनर की जोरदार टक्कर, हादसे में आधा दर्जन लोग घायल, सभी को अस्पताल में भर्ती कराया गया, बड़ागांव थाना क्षेत्र का मामला।
➡सोनभद्र - सोनभद्र में लैब को स्थापित किया गया, कोरोना के बढ़ते मामले देखते लिया गया फैसला, जिला अस्पताल में ट्रू नाट मशीन लगाई गई, संदिग्ध मरीजों की समय पर मिलेगी जांच, जूम एप के माध्यम से सीएम ने किया लोकार्पण, जनपद को मिली ट्रू नाट मशीन की पहली सौगात.
➡फिरोजाबाद - फिरोजाबाद में कोरोना के 4 नए मरीज मिले, जिले में कोरोना मरीजों की संख्या 362, जिले में कोरोना से अबतक 19 की मौत, डीएम चंद्र विजय सिंह ने की पुष्टि.
➡मुजफ्फरनगर - मुजफ्फरनगर 2 पक्षों में खूनी संघर्ष, बच्चों के विवाद में 2 पक्ष भिड़े, विवाद में जमकर चले लाठी-डंडे, दोनों पक्षों के 6 लोग हुए घायल, शाहपुर के पलड़ी गांव का मामला.
➡कन्नौज - कन्नौज में भतीजे ने चाचा को मारी गोली, बीच बचाव कर रहे चाचा को मारी गोली, पति-पत्नी की लड़ाई में बीच-बचाव कर रहा था, चाचा गंभीर हालत में कानपुर रेफर, सदर कोतवाली के चौराचांद पुर का मामला.
0 टिप्पणियाँ