-->

राष्ट्रीय सेवा भारती ने बैकों में चलाया काढ़ा वितरण एवं मास्क पहनो अभियान

फ्यूचर लाइन टाईम्स



संवाददाता, अजीत रावत :  गाजियाबाद : राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की सहयोगी संस्था राष्ट्रीय सेवा भारती ग़ाज़ियाबाद के स्वयंसेवकों के द्वारा बैंकों में चलाया जा रहा है एक विशेष अभियान जिसके अन्तर्गत बैंकों में काढ़ा वितरित किया जा रहा है एवं मास्क पहनें को प्रेरित किया जा रहा है।राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ गाज़ियाबाद के विभाग कार्यवाह रामवरूण ने बताया कि कोरोना काल में संक्रमण से बचने के लिये एवं समाज के सहयोग हेतू संघ लगातार कार्य कर रहा है,इसी क्रम में बैंकों को ध्यान में रखते हुये काढ़ा वितरण एवं मास्क पहनने को प्रचारित किया जा रहा है।आज केनरा बैंक, रीजनल ऑफिस,आर डी सी, गाज़ियाबाद मे सीनियर रीजनल मैनेजर चंद्र शेखर, एल डी एम शिव प्रसाद यादव और अन्य समस्त स्टाफ को काढा वितरित किया गया और "मास्क पहनो अभियान" के तहत पत्रक वितरित किए गए और ऑफ़िस में स्टिकर लगाए गए।


पी एन बी बैंक, नवयुग मार्किट गाज़ियाबाद मे चीफ़ मैनेजर के के बतरा एवं अन्य समस्त स्टाफ और ग्राहक को काढा वितरित किया गया और "मास्क पहनो अभियान" के तहत पत्रक वितरित किए गए और स्टिकर लगाए गए।साथ ही घण्टाघर कोतवाली, गाज़ियाबाद मे एस.आई. आर एच त्रिपाठी एवं अन्य समस्त पुलिस स्टाफ को काढा वितरित किया गया और "मास्क पहनो अभियान" के तहत पत्रक वितरित किए गए और बेनर लगाए गए।इस अवसर पर सेवा भारती के राजेश,भारतीय मज़दूर संघ से अनिल, राजेंद्र, सूरज कुमार,शुभम, बिट्टू आदि उपस्थित रहे।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ