फ्यूचर लाइन टाईम्स.मनोज तोमर ब्यूरो चीफ.8171486801
गौतम बुध नगर ..आज दिनांक 2/6/2020 को स्वामी विवेकानंद ग्रामीण विकास सहयोग संस्था के संस्थापक व राष्ट्रीय अध्यक्ष पुरुषोत्तम तिवारी ने मजूदरो के लिए प्रयोग किये जा रहे प्रवासी शब्द को लेकर विरोध किया पुरुषोत्तम तिवारी ने कहा प्रवासी शब्द का प्रयोग मजदूरों के लिए गलत है इस शब्द का बार बार प्रयोग मजदूरों मे हिन् भावनाओं को जन्म दे रहा है! ऐसा लग रहा है जैसे प्रवासी कोई अलग जाती है अलग देश के लोग है! माननीय प्रधानमंत्री जी से निवेदन है की जैसे दिब्यांग शब्द का प्रयोग शारीरिक रूप से विकलांग को विशेष प्रतिष्ठा दिलाता है समाज मे कामगार मजदूरों के लिए भी ऐसे ही शब्द का प्रयोग किया जाए अपने ही देश मे कैसी स्थिति से गुजरना पड़ा सभी मजदूरों को ये सबको पता है अत: इनके लिए ऐसे प्रवधान लाये जाए की भविष्य मे ऐसी स्थिति हो कभी तो सभी मजदूरों को संरक्षण मिल सके मेरे विचार मे मजदूरों के लिए प्रवासी के जगह पर राष्ट्र निर्माता.जैसे शद्बों का प्रयोग किया जाए?
0 टिप्पणियाँ