-->

प्रधानमंत्री गरीब कल्याण रोजगार अभियान का हुआ सफलता पूवर्क शुभारंभ

फ्यूचर लाइन टाईम्स 



सुल्तानपुर। दिनांक 20 जून 2020 को माननीय प्रधानमंत्री के द्वारा "गरीब कल्याण रोजगार अभियान" का शुभारंभ होना प्रस्तावित हुआ था जिसका सीधा प्रसारण सभी सी.एस.सी. केंद्रों द्वारा अनिवार्य रूप से किया जाना आवश्यक था। जिसमे जनपद के अधिक से अधिक CSC केंद्रों ने भाग लिया, जनपद में शिवम गुप्ता व अन्य CSC केंद्रों में इस प्रसारण को दिखा कर लोगो को इस योजना के विषय में जागरूक किया गया। उक्त कार्यक्रम हेतु निम्नलिखित निर्देशों का पालन करते हुए पूर्व से ही कार्यक्रम की तैयारी करना सुनिश्चित किया गया जिससे सभी को इस कार्यक्रम से सम्बंधित कोई आकस्मिक समस्या उत्पन्न ना हो । कार्यक्रम के प्रसारण में सीएससी वीएलई के साथ ग्राम प्रधान अथवा वार्ड मेंबर, गांव अथवा वार्ड में आए हुए प्रवासी मजदूर के साथ सरकारी योजनाओं के लाभार्थी जैसे कि - आयुष्मान भारत योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, प्रधानमंत्री किसान मानधन योजना इत्यादि के लाभार्थियों को सम्मिलित हुये, सीएससी केंद्र पर प्रसारण के दौरान उपस्थित नागरिकों की संख्या 10 से 15 तथा 15 से अधिक नहीं थी । साथ ही साथ अनिवार्य रूप से सोशल डिस्टेंसिंग, मास्क तथा सैनिटाइजर का उपयोग अति - आवश्यक था। सभी को एक URL उपलब्ध कराया जाएगा जिसमें सभी को इस कार्यक्रम का आयोजन करते हुए नागरिक के साथ टेलीकास्ट के स्क्रीन वाली फोटो अपलोड करनी थी । इस मिशन में CSC केन्द्रों पर ये प्रोग्राम संचालित करने में CSC जिला प्रभारी उत्कर्ष सर का अभूतपूर्व सहयोग था।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ