फ्यूचर लाइन टाईम्स.मनोज तोमर ब्यूरो चीफ.. 8171486801
गाजियाबाद.पर्वतीय प्रवासी जनकल्याण समिति इंदिरापुरम ने लद्धाख के गलवानं घाटी में चीन के द्धारा 20 जवानों की शहादत पर कड़ा विरोध के साथ चीनी राष्ट्पति ओर चीनी समान का बहिष्कार किया ओर पुतला फूंका । पर्वतीय प्रवासी जनकल्याण समिति के अध्यक्ष सागर रावत ओर संरक्षक मेहरवान सिंह रावत महासचिव दिनेश बडोला आर डब्लू अध्यक्ष ललित पांथरी ,मीडिया प्रभारी शिवराज रावत ने बताया कि धोके वाज चीन ने भारत के जवानों में साथ जो बर्बता ओर नीच ओर घिनोनी हरकत की है उसका परिणाम चीन को भविष्य में भुगतान पड़ेगा ,चीन भी अपने मौसेरे भाई पड़ोसी देश पाकिस्तान के नक्से कदम पर चलने लगा है चीन ओर पाकिस्तान से भारत की उन्नति व विकाश व अन्य देशों से अच्छे सम्बन्ध दोनों देशो को शहन नही कर पा रहा है भारत के एक ईमानदार ओर यसस्वी प्रधान मंत्री जी के पक्ष विपक्ष ओर भारत की जनता एक जुट एकमत के साथ खड़ी है बहुत जल्द वीर जवान सहीदो का बलिदान हमारे प्रधान मंत्री ब्यर्थ नही जाने देंगे ओर चीन कि हर तरफ कमर तोड़ें जवाब देंगे , तद्पश्चात पर्वतीय प्रवासी जनकल्याण समिति ने उन 20 शहीदों को जो गलवान घाटी मैं देश की रक्षा मैं शहीद हो गए उनको भाव भीन श्रधांजलि अर्पित की इन शहीदो की वीर गाथा देश हमेसा याद रखेगा ।और संस्था के सभी पदाधिकारियों ने शपथ ली कि आज के बाद चीनी समान का पूर्ण वहिष्कार किया जायेगा ।और अपने देश मे निर्मित समान को बढ़ाओ देने की अपील की गई और साथ मे आत्मनिर्भर बनने पर भी पूरा जोर दिया गया।इस श्रधांजलि समारोह मैं सुबोध कोटनाला, राज एस्टवाल ,मोहन सिंह नेगी ,आशिष नेगी, कुलदीप रावत ,विनोद रावत ,हुकम सिंह पटवाल, कबीर खाती रजनी एस्टवाल , मंजू मैखुरी श्रीमती राधा रावत , चंपा मनराल, ममता विजलवान पुष्पा नेगी ,भावना मावड़ी, उर्मिला, रेखा ,सुन्धरा बिष्ट आदि मौजूद रहे/
0 टिप्पणियाँ