-->

नोएडा पुलिस ने दो थाना क्षेत्रों से मुठभेड़ के दौरान दो शातिर बदमाश पकड़े

फ्यूचर लाइन टाईम्स.. 


 


नोएडा।अपराध पर निरंतर अंकुश लगाने वाली नोएडा पुलिस को उस वक्त नई सफलता हाथ लगी जब नोएडा पुलिस ने दो शातिर बदमाशों को मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार किया।जो कई थाना क्षेत्रों में आपराधिक मामलों को अंजाम देते थे।आपको बता दे कि पुलिस आयुक्त आलोक सिंह के निर्देश पर जिले में आरराधियों के खिलाफ लगातार कारवाई हो रही है।इसी क्रम में नोएडा पुलिस ने अपने आयुक्त के नेतृत्व में दो थाना क्षेत्रों में से दो बदमाशों को मुठभेड़ के दौरान पकड़ा।पहला मामला थाना सैक्टर-20 का है जहा दिनांक 11.06.2020 को थाना सैक्टर 20 पुलिस द्वारा पुलिस मुठभेड के उपरान्त सैक्टर 08 के पास एक मोबाईल स्नैचर अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया है।पुलिस ने बताया कि सूचना मिलने पर जब पुलिस थाना क्षेत्र के सैक्टर-8 में मौके पर पहुची तो अभियुक्त ने अपने को घिरता हुआ देखकर पुलिस टीम पर जान से मारने की नियत से फायर की।पुलिस पार्टी के द्वारा जवाबी फायरिंग की गयी जिसके उपरान्त अभियुक्त घायल हो गया।जिसकी पहचान इमरान उर्फ अथन पुत्र रियाजूद्दीन निवासी सुंदरनगरी थाना नन्द नगरी दिल्ली के रुप में हुयी।जिसके कब्जे से ई ब्लाक सैक्टर 08 से छीना गया मोबाईल एम.आई. ए-1 रंग गोल्डन,घटना मे प्रयुक्त मोटर साईकिल अपाचे बिना नंबर रंग सफेद संदिग्ध,एक तंमचा, खोखा कारतूस व 3 कारतूस जिन्दा 315 बोर बरामद हुए।पुलिस मुठभेड के दौरान गिरफ्तार किया गया अभियुक्त इमरान उपरोक्त शातिर किस्म का मोबाईल स्नैचर अपराधी है जिसके विरुध एनसीआर क्षेत्र के विभिन्न जनपदो मे लूट/चोरी के विभिन्न अभियोग पंजीकृत है।घायल अभियुक्त को वास्ते उपचार जिला अस्पताल सैक्टर 30 नोएडा भर्ती कराया गया।वही दुसरा मामला थाना सैक्टर-39 का है जहा पुलिस ने मुठभेड के दौरान एक शातिर लटुरे को पकड़ा।बताते चले कि थाना सैक्टर-49 पुलिस ने दिनांक 11.06.2020 को थाना क्षेत्र के महामाया विद्यालय के समीप एक्सप्रेसवे के सर्विस लेन के पास पुलिस मुठभेड के दौरान लूटेरा बदमाश संजीव खडखडी थाना लोनी गाजियाबाद को गिरफ्तार किया।जिसके कब्जे से एक तमंचा, एक खोखा कारतूस, 03 जिंदा कारतूस व एक अपाची मोटरसाइकिल बरामद। बदमाश को उपचार हेतु जिला अस्पताल रवाना किया गया है।उक्त बदमाश के विरूद्ध विभिन्न थानो मे दर्जनो मुकदमे पंजीकृत है तथा पूर्व मे उक्त बदमाश 50 हजार का इनामी रह चुका है।संजीव उपरोक्त पर जनपद बागपत तथा एनसीआर व अन्य जनपदो के अभियोगो की जानकारी प्राप्त की जा रही है।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ