-->

निजी हॉस्पिटलों की लापरवाही से एक और लाल की गई जान!

फ्यूचर लाइन टाईम्स



 रोबिन का फाइल फोटो


दादरी:  बढ़पुरा गांव निवासी रोबिन 21 वर्षीय पुत्र कर्मवीर भाटी की शक्रवार रात 4 बजे बुखार से मौत हो गई। रोबिन के चाचा पूर्व बीडीसी सतवीर उर्फ सत्ते का कहना है कि रात भर इलाज के लिये निजी अस्पतालों में लेकर घुमते रहे रोबिन का इलाज चार-पांच दिन से मंगलम हॉस्पिटल रेलवे रोड दादरी मे चल रहा था स्वास्थ्य ठीक होने के बाद दिनांक 26 जून को छुट्टी दे दी गई लेकिन अगले दिन तबीयत अत्यधिक खराब होने के कारण दोबारा अपनी निजी वाहन से मंगलम हॉस्पिटल ले जाया गया जहां पर रॉबिन को टेंपरेचर चेक किया तो अत्यधिक बुखार के कारण हॉस्पिटल में  लेने से मना कर दिया  उसके बाद नवीन हॉस्पिटल  ले गए वहां भी डॉक्टरों ने मना कर दिया कुछ समय बाद  दादरी सरकारी चिकित्सालय  रॉबिन को ले जाया गया जहां पर चेक करने के उपरांत जिला  सरकारी हॉस्पिटल  डॉक्टर ने जिला अस्पताल को रेफर किया वहां पर रोबिन की म्रत्यु हो गई रोबिन की मृत्यु के कारण पूरे बडपुरा गांव में गम का माहौल है शासन प्रशासन को भी निजी हॉस्पिटलों की लापरवाही की उचित जांच करते हुए उचित कार्रवाई करनी चाहिए ताकि अन्य किसी का बेटा अपने परिवार माता-पिता से ना बिछड़े।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ