-->

लगातार खतौली पुलिस बदमाशो की तोड़ रही कमर

फ्यूचर लाइन टाईम्स 



मुजफ्फरनगर : एस आई राधेश्याम यादव व उनकी टीम ने अपनी चिर परिचित शैली से दस हजारी बदमाश को मुठभेड़ में घायल कर दबोचा। मुजफ्फरनगर पुलिस का आमजन में विश्वास कायम, मुजफ्फरनगर थाना प्रभारी खतौली संतोष त्यागी के नेतृत्व में एस आई राधेश्याम यादव ने अकर्माता दिखाते हुए अपराधियों की कमर तोड़ कर रख हुई है उच्चाधिकारियों के कुशल नेतृत्व में एस आई राधेश्याम यादव ने बहुत ही अच्छे ढंग से काम करते हुए कई शातिर इनामी अपराधियों को मुठभेड़ों में सबक सिखाया है तथा पुलिस का मनोबल भी काफी हद तक इन मुठभेड़ों से बढ़ा हैं ओर मुठभेड़ों में अपराधियों के पैरों में गोली मारकर राधेश्याम यादव ने अपनी चिर परिचित शैली में काम करते हुए नजर आ रहे है तथा पुलिस अपराधी मुठभेड़ मिशन को आगे बढ़ाते हुए हर मोर्चे पर अपराधियों पर हावी हैं इससे पुलिस का आमजन में विश्वास कायम हुआ हैं। 


आज भी थाना खतौली पुलिस बल और बदमाशों के बीच अलकनंदा से सटेढ़ी रोड की तरफ मुठभेढ हुई हैं बताया जा रहा हैं कि एस आई राधेश्याम यादव व उनकी टीम वाहन चेकिंग अभियान चलाए हुए थे जिस पर सामने से एक मोटरसाइकिल पर सवार दो युवकों को रोकने का इशारा किया तो वह एस आई राधेश्याम यादव व पुलिस टीम पर जान से मारने की नियत से फायर करते हुए नहर की पटरी पर भागने लगे जिस पर एस आई राधेश्याम यादव व खतौली पुलिस ने चारों ओर से घेरकर आमने सामने की मुठभेड़ में एक इनामी बदमाश को पैरों में गोली मारकर गिरफ्तार किया तो वही उसका एक साथी भागने में सफल रहा,मुठभेड़ में पकड़े गए शातिर इनामी बदमाश खतौली थाना क्षेत्र से गोकशी के मामलों में वांछित चल रहा था तथा 10000 दस हजार का इनामी भी बताया जा रहा है।पकड़े गए बदमाश का नाम दीन मोहम्मद उर्फ टीनू पुत्र हनीफ इस्लामनगर थाना रोडवेज के पीछे थानां खतौली बताया जा रहा है।तो वहीं पकड़े गए शातिर बदमाश से एक मोटरसाइकिल,एक तमंचा 315 बोर, तीन जिंदा कारतूस व एक खोका भी खतौली पुलिस ने बरामद किया है। 


तथा खतौली पुलिस की माने तो मुठभेड़ में पकड़ा गया टीनू उर्फ दीन मोहम्मद के खिलाफ करीब एक दर्जन मुकदमे दर्ज हैं।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ