फ्यूचर लाइन टाईम्स.. b धीरेंद्र अवाना संवाददाता
नोएडा।ग्रेटर नोएडा वेस्ट फ्लेट बॉयर्स एसोसिएशन नेफोमा ने नोएडा, ग्रेटर नोएडा व ग्रेटर नोएडा वेस्ट में विभिन्न बिल्डर परियोजनाओं में फंसे लाखों फ्लैट बॉयर्स की ईएमआई को बंद व व्याज माफी के लिए प्रधानमंत्री मोदी को लिख कर मांग की। नेफोमा नोएडा स्टेट फ़्लेट ओनर्स एसोसिएशन ने पत्र में कहा कि ग्रेटर नोएडा वेस्ट, नोएडा और ग्रेटर नोएडा में पिछले 10 साल से लाखों फ्लैट बायर्स बिल्डरों द्वारा चालू की गई विभिन्न परियोजनाओं में फंसे हुए हैं और बैंक लोन के बोझ के तले दबे हुए हैं बहुत से फ्लैट बॉयर्स ऐसे हैं जिनको ना ही फ्लैट मिला है और ना ही बैंक ईएमआई से छुटकारा मिला है उनको आज की तारीख में घर का किराया भी देना पड़ रहा है जिससे उन पर तेहरी मार पड़ रही है।आज जबकि कोरोना कोविड 19 चल रहा है आम जनजीवन अस्त-व्यस्त है लोगों को अपना घर चलाने के लिए पैसे नहीं हैं बहुत से लोगों की नौकरियां चली गई हैं ऐसे में बैंकों द्वारा बार-बार यह दबाव बनाया जाता है की बैंक की किस्त समय पर दें ऐसे समय में एक दुखी फ्लैट बॉयर्स बैंक की किस्त कैसे अदा कर सकता है, फ़्लेट बॉयर्स के सामने बहुत बड़ी मुसीबत उत्पन्न हो गयी है वह अपने बच्चे पाले, स्कूल की फीस दे, घर का किराया दे या सिर्फ बैंक की ईएमआई दे,नेफोमा अध्यक्ष अन्नू खान ने प्रधानमंत्री मोदी से मांग की है कि जब तक स्थिति मैं सुधार नहीं हो जाता जनजीवन सामान्य नहीं हो जाता तब तक बैंक की ईएमआई को रोका जाए और ब्याज को मांफ किया जाए।
0 टिप्पणियाँ