महताब पठान कांग्रेस नेता
गाजियाबाद मोदीनगर : मंदी और बढ़ती बेकारी के चलते पेट्रोल डीजल की कीमतों की वजह से किसानो को खेत की जुताई और ट्रॉली पम्म से धान की सिंचाई भारी बन रही है आज किसान छोटे व्यापारी से लेकर आम आदमी तक लाॅकडाउन के बाद आर्थिक रुप से कमजोर हो गया है पेट्रोल डीजल की बढ़ोतरी से मालभाड़ा बढ़ जाएगा और जरूरत की चीजे महंगी हो जाएंगी इसका सीधा असर गरीबो की जेब पर पडे़गा भूखमरी के कगार पर खड़े गरीबो को तबाह और खत्म कर देगी आज गरीब के सामने पहले से ही रोजी-रोटी का संकट है उस पर रोज रोज पेट्रोल डीजल के दाम बढ़ाने से अजीब संकट मे है मेरी सरकार से गुजारिश है उद्योगपतियो के बजाए गरीबो के बारे मे सोचे और बढ़ती कीमतों पर लगाम लगाए
0 टिप्पणियाँ