-->

क्या बाजारो की भीड़ से कोरोना वायरस खत्म हो पायेगा

फ्यूचर लाइन टाईम्स.मनोज तोमर ब्यूरो चीफ


ग़ाज़ियाबाद :- जनपद के बाजारों के समय में बदलाव करते हुये जिलाधिकारी ने सुबह 9 बजे से रात 9 बजे तक कर दिया है।जिसमे की इससे पूर्व 10 बजे से 5 बजे तक था।मगर सप्ताह के पहले ही दिन घंटा घर ,गुड़ मंडी बाजार में लोगो के बीच सोशल डिस्टेंसिग की धज्जियां उड़ती दिखाई दी। इसमें कोरोना संक्रमण से बचने के लिए सोशल डिस्टेंसिंगऔर मास्क का होना अनिवार्य बताया गया है। मगर बाजारों में लोगों ने इन सब चीज की धज्जियां उड़ा कर रखी हुई है। गुड मंडी अध्यक्ष विजय कक्कड़ का कहना है की जब तक कोरोना वायरस का प्रकोप चल रहा है तब तक लोग बाजारों में टू व्हीलर, फोर व्हीलर ना लेकर आए तो बहुत ही अच्छा होगा। क्योंकि इन वाहनों से भी सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ती हैं। और शासन प्रशासन के आदेशों का भी उल्लंघन होता दिखाई देता है। वाहनों से भी बाजारो में जाम पूरी तरह लग जाता है जिसमें लोगों को एक दूसरे से चिपक कर ही निकलना मजबूरन होता है। मैं यहां पर अध्यक्ष होने के नाते लोगों से यही अपील करता हूं कि अगर किसी व्यक्ति को अत्यधिक मार्केट में आने की जरूरत है तो वही मार्केट में आए वरना बेवजह मार्केट में नहीं आए। जिससे कि हम एक दूसरे की सहायता करते हुए।लोगों को कोरोना संक्रमित होने से बचा सके।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ