-->

कोरोना संक्रमण से लोगों के बचाव में लगे पुलिसकर्मी और कर्मचारी भी नही रहै अछूते ।

फ्यूचर लाइन टाईम्स



दादरी : जिला गौतम बुद्ध  नगर तहसील दादरी में तहसील कर्मचारी आया कोरोना कि जद में। दादरी बार एसोसिएशन के अध्यक्ष बृजपाल भाटी ने बताया कि कोरोना संक्रमण से लोगों के बचाव में लगे पुलिसकर्मियों, कर्मचारियों एवं अधिवक्ता बंधुओं को भी अत्यधिक सतर्कता की आवश्यकता है केवल सावधानी के माध्यम से ही करोना वायरस से बचाव किया जा सकता है एवं जितना हो सके अधिक से अधिक गर्म पानी का सेवन करें व आयुर्वेदिक काडे का अवश्य यूज़ करें जिससे शरीर में बीमारी के रोगाणु से से लड़ने की क्षमता अत्याधिक बड़े जिले में कोरोना संक्रमण का ग्राफ तेजी से बढ़ रहा है। जिसके चलते क्या शहर क्या गांव सभी धीरे धीरे इसकी जद में आते जा रहे हैं। कोरोना संक्रमण के फैलाव व उससे लोगों के बचाव में लगे पुलिसकर्मी और कर्मचारी भी इससे अछूते नहीं रहे हैं। गुरूवार को दादरी तहसील के एक कर्मचारी में भी कोरोना संक्रमण की पुष्टि की गई है। कर्मचारी को दो दिन पूर्व बुखार आने व गले में दिक्कत होने पर ग्रेटर नोएडा क्वारंटीन सेंटर भेजा था। घटना के बाद से संक्रमित कर्मचारी के संपर्क में रहे तहसील के अन्य कर्मचारी व बार एसोसिएशन के कई एडवोकेट भी दहशत मे हैं।स्वास्थ्य विभाग के सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार दादरी के सूरज बिहार कॉलोनी में रहने वाले एक युवक तहसील में कर्मचारी हैं। जोकि फिलहाल एसडीएम कार्यालय में तैनात है। दो दिन पूर्व उन्हें बुखार व खांसी आदि की शिकायत होने के बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम के द्वारा जांच के लिए क्वारंटीन सेंटर भेजा गया था। जहां उनकी कोविड-19 की जांच कराई गई थी। जिसके बाद गुरूवार देर रात को आई रिपोर्ट में उनके कोरोना पॉजिटिव होने की पुष्टि की गई है। जिसके बाद तहसील परिसर को सैनेटाइज किए जाने की तैयारी की जा रही है। वहीं उनके संपर्क में रहे कर्मचारियों आदि की भी जांच कराए जाने की व्यवस्था बनाई जा रही है।बता दें कि पीड़ित कर्मचारी के क्वारंटीन सेंटर भेजे जाने से पूर्व उनके कई साथी समेत दादरी तहसील बार एसोसिएशन के कई अधिवक्ता भी तहसील से संबंधित अपने विभिन्न कार्यों को लेकर उनके संपर्क में थे। ऐसे में उन सभी लोगों में दहशत का माहौल है और वो लोग पल-पल की खबर ले रहे हैं। कई लोग खुद ही स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों से संपर्क कर कोविड-19 जांच कराने की गुहार लगा रहे हैं। इस संबंध में दादरी एसडीएम राजीव राय ने बताया कि तहसील परिसर को दो दिन पूर्व ही पूरी तरह सैनेटाइज करा दिया गया है। वहीं एक बार फिर से पूरे परिसर को भी गाइडलाइन के मुताबिक सैनेटाइज कराने की व्यवस्था की जा रही है। वहीं दादरी सीएचसी प्रभारी डॉ संजीव सारस्वत ने बताया कि अभी तक तहसील कर्मचारी के संपर्क आए अन्य किसी व्यक्ति को कोई लक्ष्ण नहीं दिखाई दिए हैं। 


 


 


 



 


 


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ