-->

कोरोना पोजेटिव मरीज ठीक होने के बावजूद भी टावर सील किया,नेफोमा ने सीईओ को पत्र देकर की जांच की मांग

 फ्यूचर लाइन टाईम्स.. धीरेंद्र अवाना


 


नोएडा।फ़्लेट ओनर्स एसोसिएशन नेफोमा द्वारा ग्रेटर नोएडा वेस्ट की कुछ सोसाइटी में कोरोना कोविड-19 मरीज ठीक होकर घर आने के बाद अधिकारियों द्वारा सोसाइटी सील करने से हो रही परेशानी के संबंध में मुख्य कार्यपालक अधिकारी, ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण, व नोडल अधिकारी कोरोना कोविड-19 नरेंद्र भूषण के ऑफिस में पत्र देकर सोसाइटी से सील को हटाने व जांच कराने की मांग की।नेफोमा ने पत्र में लिखा है ग्रेटर नोएडा वेस्ट में प्रशासन द्वारा की जा रही सोसाइटी सील से सोसाइटी निवासियों को दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है क्योंकि जब मरीज ठीक हो कर घर आ जाता है उसके बाद प्रशासन सोसाइटी को सील करने पहुंचता है जैसे कि सेक्टर 16बी में स्थिति सुपरटेक इको विलेज 2 टावर बी 4 के निवासी को 27 मई को कोरोना पॉजिटिव पाया गया वह 11 दिन कोरनटाइन होकर 27 मई को अपनी सोसाइटी में ठीक हो कर आ गए उसकी सभी रिपोर्ट नेगेटिव आई तत्पश्चात अधिकारी 7 जून को टावर सील करने पहुंचे इससे सोसाइटी निवासियों में खासा रोष व्याप्त है।सेक्टर 16सी स्थित महागुण माइवुड्स मैं टावर 8 रेडवुड फ्लैट नंबर 4118 निवासी धर्मपाल शर्मा को कोरोना पॉजिटिव आने पर कोरनटाइन किया गया उसके बाद उनकी सभी रिपोर्ट नेगेटिव आई उसके बाद टावर की सील नहीं खोली गई जबकि सोसाइटी निवासी बार-बार अधिकारियों को टॉवर की सील खोलने के लिए बोल रहे थे।नेफोमा अध्यक्ष अन्नू खान ने कि जैसा जब स्थिति स्पष्ट हो जाए की कोरोना पॉजिटिव अब नहीं है तो तत्काल प्रभाव से टावर की सील को खोल देना चाहिए जिससे कि सैकड़ों लोग जो नौकरी पर जाते हैं उनको असुविधा ना हो क्योंकि कोरोना कोविड-19 के चलते बहुत सी कंपनियां कोई ना कोई बहाना ढूंढती हैं नौकरी से निकालने का, जिससे सोसाइटी निवासियों की नौकरी जाने का खतरा बना रहता है।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ