-->

कोरोना महामारी के महाकाल मैं अब टीका करण के लिए वसूली जा रही है फीस!

फ्यूचर लाइन टाईम्स 


 


 


जनपद गाजियाबाद संवादाता, अजीत रावत


गाजियाबाद : इस कोरोना काल में भी सरकारी_कर्मचारी अपनी जेब_गर्म करने में लगी है।कनावनी जनपद गाजियाबाद मै टीके लगाने के लिए सभी से 30 रुपये लिए जा रहे हैं।इनका कहना है की सरकार इन्हे दवाई नही देती यह खुद अपने पैसो से दवाई खरीदते है और टिका लगाते हैं समय 30 रुपये की वसूली की जाती है मामले की सूचना स्वास्थ्य मंत्री अतुल गर्ग के संज्ञान में है उनके पीए से संपर्क किया स्थानीय लोगों ने जिन को आश्वासन दिया गया है कि हम वीडियो की जांच करेंगे अगर इसमें पैसे लेने की बात की जा रही है इन कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी अब देखना ये है कि इस मामले मे अधिकारी कब तक संज्ञान लेते है और कब तक ऐसे लोगो पे कार्यवाही होती है*


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ